संवाददाता, जमशेदपुर गोलमुरी स्थित फायर बिग्रेड के पास ‘द गोल्डेन आइरिस बैंक्वेट्स व इवेंट सेंटर’ का उद्घाटन मंगलवार को एकोर ग्रुप के डायरेक्टर बी शेहरावत ने किया. सेंटर के जीएम राजेश तिवारी ने बताया कि शादी -विवाह व भव्य समारोह आयोजित करने के उद्देश्य से इसे खोला गया है. यह बिष्टुपुर स्थित सिद्धार्थ होटल की एक नयी यूनिट है. इस में कम से 120 गाडि़यों की पार्किंग की व्यवस्था है. इसमें किसी भी पार्टी या शादी समारोह के लिए 1500 से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं. इस संेटर में नन वेज व वेज दोनों के लिए अलग-अलग किचेन बनाये गये हैं. साथ ही यहां शादी से संबंधित पूरा पैकेज उपलब्ध रहेगा. इसके लिए बुकिंग बिष्टुपुर होटल सिद्धार्थ में या इस संेटर पर की जा सकती है. यहां होने वाली पार्टी के दौरान डीजे, एलइडी सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. कोई भी वधू पक्ष बाहर से आकर यहां ठहर कर शादी का आयोजन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि बजट के अनुसार यहां पूरी व्यवस्था उपलब्ध करायी जायेगी.
Advertisement
द गोल्डेन आइरिस बैंक्वेट्स व इवेंट सेंटर का उद्घाटन ( मनमोहन 25
संवाददाता, जमशेदपुर गोलमुरी स्थित फायर बिग्रेड के पास ‘द गोल्डेन आइरिस बैंक्वेट्स व इवेंट सेंटर’ का उद्घाटन मंगलवार को एकोर ग्रुप के डायरेक्टर बी शेहरावत ने किया. सेंटर के जीएम राजेश तिवारी ने बताया कि शादी -विवाह व भव्य समारोह आयोजित करने के उद्देश्य से इसे खोला गया है. यह बिष्टुपुर स्थित सिद्धार्थ होटल की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement