27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फैशन एप : एंकल लेंथ बूट

सर्दी का बेस्ट फेंड एंकल लेंथ बूटसर्दियों में पैरों की सुरक्षा पर भी ध्यान देने की जरूरत है. ठंड के मौसम में पैरों की हिफाजत कुछ खास हो जाती है. युवाओं का मन भला केवल सेफ्टी से कहां मानता है उन्हें तो सेफ्टी के साथ-साथ स्टाइल भी चाहिए. इन दिनों बाजार में कई वेराइटी और […]

सर्दी का बेस्ट फेंड एंकल लेंथ बूटसर्दियों में पैरों की सुरक्षा पर भी ध्यान देने की जरूरत है. ठंड के मौसम में पैरों की हिफाजत कुछ खास हो जाती है. युवाओं का मन भला केवल सेफ्टी से कहां मानता है उन्हें तो सेफ्टी के साथ-साथ स्टाइल भी चाहिए. इन दिनों बाजार में कई वेराइटी और पैटर्न के शूज आये हुए हैं जो युवाओं को काफी लुभा रहे हैं. लेकिन सबसे ज्यादा निगाहें टिकी हैं एंकल लेंथ बूट पर. दरअसल इन बूट्स की हाइट दूसरे बूट्स की अपेक्षा काफी ज्यादा होती है. चमड़े या क्वालिटी रैक्सीन के बने हुए ये बूट आपके पैरों को काफी गरमी देते हैं. सर्दी से बचाते हैं. इसके अलावा इनका हंक लुक आपको काफी स्टाइलिश लुक देता है. इन बूट्स की सबसे बड़ी खासियत तो ये है कि इनको आप नैरो बॉटम की ट्राउजर्स और डेनिम दोनों के साथ ही पहन सकते हैं क्योंकि दोनों के साथ ही ये काफी अच्छी मैचिंग देते हैं.प्राइस – 1150 रुपये से शुरू खासियत – ओवर हाइटेड, हंक लुक, लेदर, या क्वालिटी रैक्सीन मेड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें