ग्रामीणों ने श्रमदान कर सड़क से हटायी गिट्टीफोटो जादू-7- श्रमदान कर गिट्टी को हटाते महिला-पुरुष.प्रतिनिधि, जादूगोड़ा मुसाबनी प्रखंड अंतर्गत माटीगोड़ा पंचायत के बोरामडेरा से काशियाडीह अधूरी सड़क ग्रामीणों के लिए जी का जंजाल बन गयी है. आये दिन इस सड़क पर छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती है. इसके मद्देनजर सोमवार को ग्रामीण पुरुष-महिलाओं ने श्रमदान कर सड़क से गिट्टी हटायी, ताकि लोगों का आने-जाने में सुविधा हो. श्रमदान कर रही ग्रामीण महिला चायती मार्डी ने कहा कि कई वषार्ें से सड़क का निर्माण कार्य अधूरा है. सड़क पर निकले गिट्टी से चलना भी मुश्किल हो गया था. वहीं जयंती हेंब्रम ने कहा कि अधूरी सड़क से ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है. कई वाहन चालक संतुलन खोकर गिर पड़ते हैं. इसके मद्देनजर हमने आज सड़क से गिट्टी को हटाने का फैसला लिया. पांच वषार्ें से अधूरी है सड़ककरीब आठ किमी तक उक्त सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 2 करोड़ 52 लाख की लागत से बनायी जानी थी. सड़क का निर्माण 2009 में शुरू हुआ था और कुछ माह काम होने के बाद बंद हो गया. निर्माण कार्य का ठेका जमशेदपुर के राम सकल यादव को दिया गया था.
Advertisement
अधूरा सड़क जी का जंजाल
ग्रामीणों ने श्रमदान कर सड़क से हटायी गिट्टीफोटो जादू-7- श्रमदान कर गिट्टी को हटाते महिला-पुरुष.प्रतिनिधि, जादूगोड़ा मुसाबनी प्रखंड अंतर्गत माटीगोड़ा पंचायत के बोरामडेरा से काशियाडीह अधूरी सड़क ग्रामीणों के लिए जी का जंजाल बन गयी है. आये दिन इस सड़क पर छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती है. इसके मद्देनजर सोमवार को ग्रामीण पुरुष-महिलाओं ने श्रमदान कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement