21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएनएल की पल्स अवधि बदली

अपने नेटवर्क के लिए पल्स की अवधि 120 सेकेंडअन्य नेटवर्क के लिए 60 सेकेंड की पल्स अवधि1 जनवरी, ’15 से लागू होगी नयी पल्स अवधिजमशेदपुर : बीएसएनएल ने अपने लैंडलाइन / डब्ल्यूएलएल (फिक्स्ड) / सीडीएमए (फिक्स्ड) के पल्स की अवधि में फेरबदल करने की घोषणा की है. दूरसंचार विभाग, जमशेदपुर के वरीय महाप्रबंधक बीएन सिंह […]

अपने नेटवर्क के लिए पल्स की अवधि 120 सेकेंडअन्य नेटवर्क के लिए 60 सेकेंड की पल्स अवधि1 जनवरी, ’15 से लागू होगी नयी पल्स अवधिजमशेदपुर : बीएसएनएल ने अपने लैंडलाइन / डब्ल्यूएलएल (फिक्स्ड) / सीडीएमए (फिक्स्ड) के पल्स की अवधि में फेरबदल करने की घोषणा की है. दूरसंचार विभाग, जमशेदपुर के वरीय महाप्रबंधक बीएन सिंह ने बताया कि बदली हुई पल्स अवधि 1 जनवरी (2015) से लागू होगी. उन्होंेने बताया कि फिक्स्ड / डब्ल्यूएलएल ( दस अंक वाले नंबरों को छोड़ कर) के लिए अपने नेटवर्क के अंदर यह अवधि (पल्स अवधि) 120 सेकेंड की होगी, जबकि दूसरे नेटवर्क के लिए सेलुलर / डब्ल्यूएलएल (दस अंक वाले नंबर) के लिए पल्स अवधि 60 सेकेंड, फिक्स्ड एवं डब्ल्यूएलएल (दस अंक वाले नंबरों को छोड़ कर) के लिए 60 सेकेंड एवं इसी तरह सेलुलर / डब्ल्यूएलएल (दस अंक वाले नंबर) के लिए भी पल्स अवधि 60 सेकेंड की ही होगी. इसी तरह बीएसएनएल के फिक्स्ड नेटवर्क से एमटीएनएल, बीएसएनएल के निकटवर्ती एसएसए से दिल्ली / मुंबई में अन्य ऑपरेटरों के लिए परिवर्तित पल्स अवधि एक समान 60 सेकेंड की ही रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें