20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरयू के पक्ष में रघुवर ने सोनारी में की पदयात्रा

फोटो है सरयू व रघुवर का साथ प्रचार करते हुएवरीय संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर पश्चिम से भाजपा प्रत्याशी सरयू राय के समर्थन में सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने सरयू राय के साथ सोनारी के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान भूतनाथ मंदिर से शुरू होकर मरारपाड़ा, मनबोध मोहल्ला, कुम्हार पाड़ा, ग्वाला […]

फोटो है सरयू व रघुवर का साथ प्रचार करते हुएवरीय संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर पश्चिम से भाजपा प्रत्याशी सरयू राय के समर्थन में सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने सरयू राय के साथ सोनारी के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान भूतनाथ मंदिर से शुरू होकर मरारपाड़ा, मनबोध मोहल्ला, कुम्हार पाड़ा, ग्वाला बस्ती, गुदरी बाजार, कमल चौक, नवरंग मुहल्ला, बुधराम मोहल्ला, नया लाईन, मेन रोड, कागलनगर बाजार से लहरी बस्ती होते हुए राम मंदिर चौक सोनारी में खत्म हुआ. इस दौरान रघुवर दास ने कहा कि सरयू राय की जीत सुनिश्चित है. पदयात्रा में मुख्य रुप से संजीव सिन्हा, मुकुल मिश्र, अजय श्रीवास्तव, गोपाल लहरी, विरेन्द्र सिंह, मुरारी लहरी, अबु असरफ, अजय रजक, किशोर ओझा, तुकाराम साहु समेत अन्य लोग उपस्थित थे. भाजपा महिला मोरचा की सदस्यों ने कुम्हारपाड़ा, परदेशी पाड़ा, मधुसुदन अपार्टमेंट, साई कृपा अपार्टमेंट, विजय गोल्डन अपार्टमेंट, एलआईसी कॉलोनी, आवास टावर इत्यादि जगहों पर जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी सरयू राय को जीताने की अपील की. वहीं मानगो मंडल और उलीडीह मंडल में जनसंपर्क और रोड शो किया गया. मानगो राजस्थान भवन में सिख समाज की और से मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस मिलन समारोह में श्री राय मुख्य रूप से उपस्थित थे. इस समारोह में अमरप्रीत सिंह काले, शैलेंद्र सिंह, इंद्रजीत सिंह, अशोक सिंह, संजीव सिंह, कुलविंदर सिंह पन्नु समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें