जमशेदपुर: बरसात को लेकर मलेरिया, डायरिया समेत अन्य मौसमी बीमारियों से बचाव के उपाय की समीक्षा के लिए उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने बुधवार को बैठक की. उन्होंने सफाई, एंटी लार्वा छिड़काव, डीडीटी छिड़काव, ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव की समीक्षा की.
बैठक में एडीएम अजीत शंकर, एसडीओ सुबोध कुमार, तीनों निकाय के विशेष पदाधिकारी, अंचलाधिकारी प्रभात भूषण, एमजीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ एसएस प्रसाद, सिविल सजर्न डॉ जगत भूषण प्रसाद, मलेरिया पदाधिकारी के प्रतिनिधि और जुस्को के प्रतिनिधि उपस्थित थे. पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि सभी क्षेत्रों में साफ-सफाई, फॉगिंग, एंटी लार्वा छिड़काव किया जा रहा है.
डीसी ने निकायों के विशेष पदाधिकारियों और मलेरिया पदाधिकारी को रोस्टर बना कर सभी गली-मोहल्ले में छिड़काव और फॉगिंग करने का निर्देश दिया. साथ ही छिड़काव व फॉगिंग का शिडयूल तैयार कर देने का निर्देश दिया. निकाय क्षेत्र के बाहर क्षेत्रों में छिड़काव, फॉगिंग की जिम्मेवारी अंचलाधिकारी को दी गयी है.