जमशेदपुर: बर्मामाइंस स्थित स्टार टॉकिज के समीप रविवार की रात आठ बजे बागबेड़ा रोड नंबर-5 निवासी घनश्याम झा को अनूप चक्रवर्ती उर्फ बंगाली ने गोली मार दी. घनश्याम के दाहिने पैर में एक गोली लगी है.
मौके पर पहुंची बर्मामाइंस पुलिस ने घायल घनश्याम को एमजीएम अस्पताल में लाकर भरती कराया.
जेल जा चुका है अनूप
अनूप चक्रवर्ती पॉकेटमारी, छिनतई, चोरी के मामले में जेल जा चुका है. कुछ वर्ष पूर्व अनूप को उसके विरोधियों ने स्टेशन पार्किग में मारपीट कर घायल कर दिया था.