जमशेदपुर: प्रभात खबर का हाउसिंग मेला ‘घरौंदा’ रविवार शाम को संपन्न हो गया. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की बिष्टुपुर मुख्य शाखा के मुख्य प्रबंधक एसपी सिंह समापन समारोह के मुख्य अतिथि थे. उन्होंने सभी स्टॉलों पर जाकर प्रतिभागी बिल्डरों को प्रभात खबर की ओर से स्मृति चिह्न् प्रदान कर विदा किया.
दो दिवसीय मेले में भाग लेने वाले बिल्डरों की मेले के प्रति उत्साह जनक प्रतिक्रिया से स्पष्ट था कि मेले ने बिल्डरों तथा खरीदारों को एक मंच पर लाने का अपना लक्ष्य प्राप्त किया. सभी बिल्डरों के स्टॉलों पर दूसरे दिन भी पूछताछ करने वालों का तांता लगा रहा. यही नहीं, मेले में शामिल एसबीआइ एवं बैंक ऑफ बड़ौदा के स्टॉलों से भी काफी उत्साह जनक प्रतिक्रिया मिली.
अंतिम दिन भी 5 ने जीते पुरस्कार
घरौंदा के दूसरे एवं अंतिम दिन मेले में आने वाले लोगों से प्राप्त कूपनों में से लॉटरी के आधार पर घोषित विजेताओं में रिया, टेल्को कॉलोनी के एसके प्रसाद (गौरव), कदमा के उलियान निवासी सन्नी कुमार महंती, साकची गुरुद्वारा बस्ती निवासी पलविंदर सिंह एवं बैंक ऑफ इंडिया की जमशेदपुर शाखा के निर्मलेंदु दाश विजेता घोषित किये गये. इनमें से रिया ने घरौंदा के आयोजन स्थल से ही अपना पुरस्कार प्राप्त कर लिया. बाकी विजेता प्रभात खबर के काशीडीह कार्यालय से संपर्क कर अपने पुरस्कार प्राप्त कर सकते हैं.