जमशेदपुर. जमशेदपुर हेल्थ अवेयरनेस एसोसिएशन की ओर से एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में 12वां वाकिंग कंपिटीशन का आयोजन किया गया. कंपिटीशन में कुल पांच सौ लोगों ने भाग लिया. कंपिटीशन के दौरान मुख्य अतिथि के रुप में समाजसेवी बेली बोधनवाला मौजूद थे. उन्होंने झंडा दिखाकर वॉक को शुरु किया. मौके पर एसपी सिंह, जीपी सिंह, संजय, समीर, गोपाल, निरंजन, पुष्पा बीके सिंह, आरके सिंह, कमल अग्रवाल, अभय सिंह और आनंद बिहारी दुबे मौजूद थे. हेल्थ अवेयरनेस एसोसिएसन द्वारा फोटो पत्रकार, मनोज कुमार, गंगाधर नंदा, और उमाशंकर दुबे को सम्मानित किया गया. आयोजन को सफल बनाने जग्गनाथ बेहरा और उनकी संस्था के सदस्यों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया. कंपिटीशन के विभिन्न वर्गों के पहले तीन विजेता इस प्रकार है:कपल वर्ग 40 वर्ष से उपर: एलएम महंता, आर संगीता, अर्जुन प्रसाद व नीलम, अजय व कंचन. महिला 50-60 वर्ग: माया प्रधान, हेमंती देवी, राधा देवी. महिला 60 वर्ष से उपर: सुनिता देवी, सारो देवी, मालती सिंह. पुरुष 66-80 आयु वर्ग: एस चंद्रशेखर, पी मोहन राव, एचबी दास. पुरुष 80 वर्ष से उपर : जग्गनाथ सिंह, भमरालाल खंडेलवाल, राम अवतार. कपल 20-40 आयु वर्ग: आरएस सामद व पिंकी सामद, रजनिश कुमार व शारदा, रामचंद्र व राज कुमारी. पुरुष 35-40 आयु वर्ग: आलोक भट्टाचार्य, मो मुबारकर अली, एलएम महंता. 46-55 आयु वर्ग : अमरनाथ, सौरभ पॉल, रमेश कुमार पांडे. महिला 36-45 आयु वर्ग: नीलम प्रसाद, प्रतिभाग देवी, ममता अग्रवाल. पुरुष 56-65 आयु वर्ग: एमएल चैटर्जी आरविंद पटेल, हरदीप सिंह.
BREAKING NEWS
Advertisement
वॉकथलन में शामिल हुए पांच प्रतिभागी
जमशेदपुर. जमशेदपुर हेल्थ अवेयरनेस एसोसिएशन की ओर से एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में 12वां वाकिंग कंपिटीशन का आयोजन किया गया. कंपिटीशन में कुल पांच सौ लोगों ने भाग लिया. कंपिटीशन के दौरान मुख्य अतिथि के रुप में समाजसेवी बेली बोधनवाला मौजूद थे. उन्होंने झंडा दिखाकर वॉक को शुरु किया. मौके पर एसपी सिंह, जीपी सिंह, संजय, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement