28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एलबीएसएम कॉलेज में समारोहपूर्वक मना 67वां एनसीसी दिवस

लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरकरनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज में रविवार को 67वां एनसीसी दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर थल सैनिक कैंप, सी सर्टिफिकेट एक्जाम आदि में श्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाले 32 कैडेट्स को पुरस्कृत किया गया. मुख्य अतिथि 37 झारखंड बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आरके शर्मा ने समारोह की विधिवत शुरुआत की. उन्होंने कैडेट्स के […]

लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरकरनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज में रविवार को 67वां एनसीसी दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर थल सैनिक कैंप, सी सर्टिफिकेट एक्जाम आदि में श्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाले 32 कैडेट्स को पुरस्कृत किया गया. मुख्य अतिथि 37 झारखंड बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आरके शर्मा ने समारोह की विधिवत शुरुआत की. उन्होंने कैडेट्स के प्रदर्शन आदि की चर्चा करते हुए कॉलेज की एनसीसी इकाई की सराहना की. समारोह में विशिष्ट अतिथि जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ महेश्वर प्रसाद, टाटा स्टील खेल विभाग के इवेंट को-ऑर्डिनेटर हसन इमाम मल्लिक, केनरा बैंक के वरीय प्रबंधक सुभाष चक्रवर्ती, शुभलता व जेएचआरसी के मनोज कुमार मिश्र ने भी अपने विचार रखे. समारोह की अध्यक्षता कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज आरएनपी सिंह ने की. संचालन व संयोजन कॉलेज के एनसीसी अधिकारी कैप्टन आरके चौधरी ने किया. समारोह में कॉलेज के प्रो ओपी खंडेलवाल, डॉ एके झा, एके अवस्थी, पीके सिंह, प्रो संतोष राम व प्रो विनय गुप्ता आदि मौजूद रहे. ये हुए पुरस्कृत- थल सैनिक कैंप : रंजीत गोप, बासमती सोय- नेशनल गेम्स : अभिजीत कुमार सिंह, पानो हेंब्रम, सविता बास्के- सी सर्टिफिकेट एक्जाम में ए ग्रेड प्राप्त करनेवाले : निर्मल किस्कू, देवी कृष्णा मार्डी- बेस्ट पायलट : लखन सोरेन, शंकर मार्डी, सुमित्रा किस्कू, सलमा सोरेन- कोल्हान यूनिवर्सिटी स्थापना दिवस में सांस्कृति कार्यक्रम : 21 कैडेट्स को 1100-1100 रुपये नकद पुरस्कार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें