21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉन्वेंट स्कूल के सामने एक टीवी चैनल के शो के दौरान हुआ हंगामा, सरयू-बन्ना भिड़े, तोड़ी कुर्सियां

जमशेदपुर: शनिवार की शाम एक निजी टीवी चैनल के शो के दौरान प्रत्याशी आपस में भिड़ गये. इसके बाद कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हुई और कार्यक्रम के लिए रखी कुर्सियां तोड़ दी गयीं. घटना की सूचना पाकर सिटी एसपी कार्तिक एस मौके पर पहुंचे. उन्होंने मामले को शांत कराया. बताया जाता है कि कॉन्वेंट स्कूल […]

जमशेदपुर: शनिवार की शाम एक निजी टीवी चैनल के शो के दौरान प्रत्याशी आपस में भिड़ गये. इसके बाद कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हुई और कार्यक्रम के लिए रखी कुर्सियां तोड़ दी गयीं.

घटना की सूचना पाकर सिटी एसपी कार्तिक एस मौके पर पहुंचे. उन्होंने मामले को शांत कराया. बताया जाता है कि कॉन्वेंट स्कूल के सामने में चुनावी बहस आयोजित की गयी थी. इसमें पहले से भाजपा प्रत्याशी सरयू राय, झामुमो प्रत्याशी उपेंद्र सिंह, झाविमो के केंद्रीय महासचिव और जमशेदपुर पूर्वी के प्रत्याशी अभय सिंह पहले से मौजूद थे. शो शुरू होने के करीब 15 मिनट बाद जमशेदपुर पश्चिम से कांग्रेस प्रत्याशी और वर्तमान विधायक बन्ना गुप्ता पहुंचे. आरोप है कि बन्ना गुप्ता के साथ कार्यकर्ता भी पहुंचे और नारेबाजी करने लगे. इसके बाद पूर्व विधायक सरयू राय और बन्ना गुप्ता के बीच बहस तेज हो गयी.

बन्ना गुप्ता ने कार्यक्रम बंद करने को कहा, लेकिन सरयू राय ने कार्यक्रम जारी रखने की बात कही. इस बीच बन्ना गुप्ता ने अंगुली उठाकर सरयू राय से बातचीत करने का प्रयास किया. इसका प्रतिकार करते हुए सरयू राय ने कहा कि मंत्री हैं तो क्या, हम डरने वाले नहीं है. इस बीच भाजपा, झामुमो और झाविमो के कार्यकर्ता भी अपने प्रत्याशियों के समर्थन में नारेबाजी करने लगे. देखते-देखते कार्यकर्ता बीच में आ गये और कुर्सियां फेंकने लगे. मारपीट की नौबत आ गयी, जिसमें एंकर और कैमरामैन को चोटें आयीं. सूचना पाकर सिटी एसपी, डीएसपी जेंसिता केरकेट्टा समेत पहुंच कर मामले को शांत कराया.

विधायक की गुंडागर्दी का जवाब जनता देगी : नंदजी

भाजपा के जिलाध्यक्ष नंदजी प्रसाद ने कहा कि विधायक बन्ना गुप्ता अपने गुंडों के साथ खुली बहस को खत्म करने आये थे, क्योंकि वे जनता का अहित कर चुके हैं. जनता के सवालों का जवाब नहीं दे सकते हैं. इस कारण उन्होंने सरयू राय को देख लेने की धमकी दी. इसका प्रतिकार हम लोगों ने किया. बन्ना अपनी निश्चित हार से घबरा गये हैं और वे इस तरह की गुंडागर्दी पर उतर गये हैं. विधायक की गुंडागर्दी का जवाब जनता देगी.

सरयू व उनके लोगों ने की गुंडागर्दी : प्रभात

कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता के प्रवक्ता प्रभात ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सरयू राय गुंडागर्दी पर उतर आये हैं. अपनी निश्चित हार देख वे शांतिपूर्ण चुनावी माहौल को खराब करने पर तुले हैं. टीवी कार्यक्रम में जिस तरह सरयू राय और उनके समर्थकों ने गुंडागर्दी की और कांग्रेस प्रत्याशी पर हमला का प्रयास किया. यह पूरी तरह से निंदनीय है. पूर्व में कांग्रेस समर्थक ओम प्रकाश सिंह पर सरयू राय और उनके बॉडीगार्ड ने जानलेवा हमला किया था. ये सारी घटनाऐं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सब्र का बांध तोड़ रही है. सरयू राय एक साजिश के तहत उक्त कार्यक्रम में कांग्रेस प्रत्याशी को बोलने से रोकने के लिए सारी नाटक रचा था, क्योंकि अगर कांग्रेस प्रत्याशी अपनी बात रखते, तो उनकी उपलब्धियों की लंबी सूची थी.

भाजपा प्रत्याशी बुरी तरह वर्तमान चुनाव में जनता द्वारा तिरस्कृत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें