जमशेदपुर: करीम सिटी कॉलेज में एनएसएस द्वारा आयोजित कौमी एकता सप्ताह के तहत शनिवार को भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न पाठय़क्रम व कक्षाओं के करीब 30 छात्र-छात्राओं ने अपनी वाक प्रतिभा का परिचय दिया.
हिंदी, उर्दू, बांग्ला व इंग्लिश भाषा में अलग-अलग प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय एकता और इसके लिए सांप्रदायिक सौहार्द्र की आवश्यकता बतायी.
निर्णायक मंडली में प्रो अहमद बद्र, प्रो वसुंधरा राय, प्रो कौशर तसनीम व प्रो गौहर अजीज शामिल थे. यह आयोजन कॉलेज के एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ अकिल अहमद के मार्गदर्शन में किया जा रहा है.