– एजेंट बन कर गिरोह का सदस्य करता था डॉक्टर को फोन – कदमा थाना में डॉक्टर ने दर्ज करायी थी लिखित शिकायत – साबिर सेल की मदद से पुलिस को मिली सफलता
जमशेदपुर : फोन से एटीएम कार्ड का नंबर जानकार खाता से पैसे उड़ाने वाले गिरोह का एक सदस्य जावेद मलिक को जमशेदपुर पुलिस ने दिल्ली के गोकुलपुरी थानांतर्गत मुस्तफाबाद से गिरफ्तार किया है. उसके पास से इस जालसाजी में उपयोग लाने वाला एक मोबाइल फोन और एक सिम कार्ड बरामद किया गया है. जमशेदपुर पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ कर रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार कदमा थाना क्षेत्र के निवासी एक डॉक्टर के खाता से छह लाख रुपये की निकासी कर ली गयी. इसकी जानकारी उन्हें फोन पर आने वाले मैसेज से मिली. डॉक्टर ने 7 नवंबर, 2014 को कदमा थाना में मामला दर्ज कराया था. जांच के दौरान उन्होंने पुलिस को बताया कि जेपी पाठक के नाम से किसी कंपनी का एजेंट बन कर उनको लगातार फोन आ रहा था. उसी दौरान अचानक से छह लाख रुपया खाता से गायब हो गया. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने साइबर सेल की मदद से कई बिंदुओं पर कार्य किया. उसके बाद उस फोन का टावर लोकेशन को दिल्ली में पाया गया. साइबर सेल की मदद से कई प्रकार की अन्य जानकारी भी प्राप्त किया गया. उसके बाद जमशेदपुर पुलिस टीम गठन कर दिल्ली पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया. जमशेदपुर पुलिस गिरोह से जुडे़ अन्य सदस्यों को पकड़ने में जुटी है. पुलिस अधिकारी की माने तो इसी सप्ताह में दिल्ली से पुलिस की टीम के जमशेदपुर लौटेगी. फिलहाल इस मामले में पुलिस के वरीय अधिकारी किसी भी प्रकार की कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं.