वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपोटका थाना प्रभारी शैलेंद्र ने अपराधी मिथुन राय को पोटका स्थित कृष्णा होटल के पास हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. उसके पास से डबल बैरल देसी कट्टा, एक खोखा तथा बाइक (जेएच05बीए-2096) को जब्त किया है. यह जानकारी ग्रामीण एसपी शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने पत्रकारों को दी. वहीं सूचना है कि मिथुन क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए फायरिंग कर भाग रहा था, जिसके बाद पुलिस टीम ने उसे खदेड़ कर पकड़ा. हालांकि पुलिस इस तरह की घटना से इनकार कर रही है. उसे जेल भेज दिया गया है. गिरने से हुआ घायलएसपी ने बताया कि पुलिस को देखकर मिथुन भागने लगा. इस क्रम में वह बाइक समेत गड्ढे में गिर गया. जिससे वह घायल हो गया था. इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया. तलाशी में उसके पास देसी कट्टा व एक खोखा मिला. हथियार कहां से खरीदा है और उसकी क्या योजना थी, इसका पुलिस पता लगा रही है. पहले भी जा चुका है जेलमिथुन हल्दीपोखर रेलवे स्टेशन के समीप का रहने वाला है. वह पूर्व में (वर्ष 11) जाली नोट के मामले में जेल जा चुका है. पोटका से टावर से बैट्री चोरी के मामले तथा कोवाली थाना से केरोसन तेल चोरी के मामले में भी जेल जा चुका है. पुलिस बरामद बाइक के बारे में पता लगा रही है.
Advertisement
पोटका : फायरिंग कर भाग रहा अपराधी हथियार संग गिरफ्तार
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपोटका थाना प्रभारी शैलेंद्र ने अपराधी मिथुन राय को पोटका स्थित कृष्णा होटल के पास हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. उसके पास से डबल बैरल देसी कट्टा, एक खोखा तथा बाइक (जेएच05बीए-2096) को जब्त किया है. यह जानकारी ग्रामीण एसपी शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने पत्रकारों को दी. वहीं सूचना है कि मिथुन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement