गुरुजी को हराने वाले को इनाम में दिया पार्टी का टिकट : रमेश उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर :झामुमो जिलाध्यक्ष रमेश हांसदा ने संगठन से इस्तीफा देने का ऐलान किया है. इसकी घोषणा वे शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में करेंगे. शुक्रवार को वह अपना इस्तीफा शिबू सोरेन को सौंप देंगे. इस्तीफे के बाद साथियों के साथ बैठक करेंगे और नयी पार्टी के बारे में मंथन करेंगे. विमल बैठा समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने भी पार्टी छोड़ने का फैसला किया है.निष्ठावान कार्यकर्ता को तरजीह नहींश्री हांसदा ने कहा कि 15 साल से वह झामुमो की सेवा कर रहे हैं, मगर पिछले कुछ दिनों से पार्टी में निष्ठावान कार्यकर्ताओं को तरजीह नहीं दी जा रही है. जमशेदपुर पूर्वी, पश्चिमी और जुगसलाई में जिन प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में पार्टी ने उतारा गया है. उनका संगठन से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है. जुगसलाई के प्रत्याशी मंगल कालिंदी ने तमाड़ विधानसभा चुनाव में पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन के खिलाफ चुनाव प्रचार करते हुए राजा पीटर का साथ दिया था. अब उसे टिकट दिया गया है. उन्होंने कहा कि संगठन ने जिनका नाम केंद्रीय कमेटी को भेजा था, उनमें से किसी को भी तरजीह नहीं दी गयी है. श्री हांसदा ने कहा कि जल, जंगल, जमीन और स्थानीयता के मुद्दे को हाशिये पर ले जाने का काम झामुमो की नयी पीढ़ी कर रही है.
Advertisement
आज झामुमो को छोड़ेंगे रमेश हांसदा
गुरुजी को हराने वाले को इनाम में दिया पार्टी का टिकट : रमेश उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर :झामुमो जिलाध्यक्ष रमेश हांसदा ने संगठन से इस्तीफा देने का ऐलान किया है. इसकी घोषणा वे शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में करेंगे. शुक्रवार को वह अपना इस्तीफा शिबू सोरेन को सौंप देंगे. इस्तीफे के बाद साथियों के साथ बैठक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement