23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा को मिली धमकी, दर्ज

मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ ने एक अनजान नंबर से धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद पुलिस थाने में एफआइआर दर्ज कराया है. बांद्रा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने इस एफआइआर की जानकारी दी है. वहीं आयशा ने इस महीने के शुरुआत में अपने बिजनेस पार्टनर और एक्टर साहिल खान […]

मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ ने एक अनजान नंबर से धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद पुलिस थाने में एफआइआर दर्ज कराया है. बांद्रा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने इस एफआइआर की जानकारी दी है. वहीं आयशा ने इस महीने के शुरुआत में अपने बिजनेस पार्टनर और एक्टर साहिल खान के खिलाफ पांच करोड़ रु पये ठगने की शिकायत भी दर्ज करायी थी. वर्ष 2009 में आयशा और साहिल ने पार्टनरशिप में एक सिक्योरिटी फर्म और प्रोडक्शन हाउस खोला था, लेकिन किन्हीं कारणों से दोनों की पार्टनरशिप खत्म हो गयी. आयशा ने साहिल पर पांच करोड़ रु पये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया था. वहीं साहिल ने अग्रिम जमानत याचिका दायर करते हुए यह दावा किया था कि दोनों रिलेशनशिप में थे. सोमवार को आयशा ने साहिल पर मानहानि करने का आरोप लगाते हुए आइपीसी की धारा 506 और 509 के तहत मामला दर्ज कराया. वहीं एक सूत्र ने बताया कि जब पुलिस साहिल को गिरफ्तार करने गयी, तो उनकी बहन ने बताया कि वह पुणे में हैं और मंगलवार को कोर्ट में पेश हो जायेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बांद्रा पुलिस के विरष्ठ इंस्पेक्टर रामचंद्र धावले का कहना है कि हम साहिल खान को गिरफ्तार करने गये थे, लेकिन वो फरार हैं. साहिल और उनके वकील ने बताया कि बांद्रा कोर्ट से जमानत मिल गयी है, लेकिन जब जमानत की कॉपी दिखाने के लिए कहा तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया. वहीं बांद्रा पुलिस का कहना है कि साहिल को जमानत नहीं मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें