28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा नियमों के पालन से ही शून्य दुर्घटना लक्ष्य संभव : प्रबंधक

फोटो19 केबीआर 1 – मंचासीन अधिकारी.19 केबीआर 2 – उपस्थित मजदूर.संवाददाता, किरीबुरूमेसर्स शाहा ब्रदर्स की करमपदा आयरन ओर माइंस में 52वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान निरीक्षण दल के कन्वेयर प्रकाश कुमार (खान प्रबंधक, डीवी माइंस) ने मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि घर से लेकर कार्य स्थल अथवा […]

फोटो19 केबीआर 1 – मंचासीन अधिकारी.19 केबीआर 2 – उपस्थित मजदूर.संवाददाता, किरीबुरूमेसर्स शाहा ब्रदर्स की करमपदा आयरन ओर माइंस में 52वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान निरीक्षण दल के कन्वेयर प्रकाश कुमार (खान प्रबंधक, डीवी माइंस) ने मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि घर से लेकर कार्य स्थल अथवा सभी जगहों पर सुरक्षा के नियमों का पालन कर शून्य दुर्घटना लक्ष्य को प्राप्त करें. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में खदान विकट स्थिति के दौर से गुजर रहा है. अनेक खदानों के बंद होने से हजारों बेरोजगार हुए हैं. लेकिन आप हिम्मत न हारें क्योंकि जल्द ही अच्छे दिन आयेंगे, खदान खुलेगा व रोजगार मिलेगा.इस अवसर पर दिलीप मिश्रा (चेयरमैन, बड़बिल नगरपालिका) ने कहा कि साफ-सफाई भी जरूरी है. यह भी सुरक्षा का ही एक अंग है. सुरक्षा उपकरणों को अपना कर कार्य स्थलों पर जायें. ज्ञात हो कि निरीक्षण दल ने खदान का निरीक्षण किया. इस दौरान दुर्घटना रहित खदान के दो मजदूर लालू पूर्ति व अनिरुद्ध सिंह को खान सुरक्षा निदेशालय की तरफ से पुरस्कृत किया गया. यह पुरस्कार कन्वेयर प्रकाश कुमार ने दिया. खदान के विभिन्न विभागों के बेहतर मजदूरों को खदान प्रबंधन द्वारा पुरस्कृत किया गया. इस दौरान संतोष प्रसाद, देव पात्रा, एके पाही, डी दास, बीडी पांडे, दशरथी बेहरा, कुन्नू पटनायक आदि दर्जनों अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें