27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विनोद के हत्यारों का मिला सुराग, कई हिरासत में

जमशेदपुरः पुलिस के दावों पर विश्वास करें तो विनोद अग्रवाल की हत्या करने वाले अपराधियों की पहचान हो गयी है. हत्यारों का सुराग भी मिल गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम शहर से बाहर भेजी गयी है. पुलिस सूत्रों का मानना है कि विनोद अग्रवाल की हत्या की घटना लूट से […]

जमशेदपुरः पुलिस के दावों पर विश्वास करें तो विनोद अग्रवाल की हत्या करने वाले अपराधियों की पहचान हो गयी है. हत्यारों का सुराग भी मिल गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम शहर से बाहर भेजी गयी है.

पुलिस सूत्रों का मानना है कि विनोद अग्रवाल की हत्या की घटना लूट से हटकर भी हो सकती हैै.दूसरी ओर भाई संजय अग्रवाल के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ हत्या व लूट का मामला दर्ज किया गया है.
बंटी अग्रवाल को छोड़ा गया
आजसू नेता बंटी अग्रवाल को पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया है. बंटी अग्रवाल के बारे मंे कुछ व्यवसायियों ने पुलिस को कुछ सूचना दी थी जिसके बाद उसे पूछताछ के लिए लाया गया था. हालांकि बंटी ने पुलिस द्वारा हिरासत मंे लेने या पूछताछ के लिए बुलाने से इनकार करते हुए कहा कि बढ़ती लोकप्रियता के कारण विरोधी दल के लोगों द्वारा उनके पकड़ाने के संबंध मंे दुष्प्रचार किया जा रहा है.
दो दर्जन हिरासत में, एक संदिग्ध भी
विनोद अग्रवाल की हत्या के मामले में शहर के अलग-अलग थाना की पुलिस ने शनिवार की पूरी रात अभियान चला कर दो दर्जन लोगों को हिरासत मंे लिया है. हिरासत में लिए गये अधिकांश अपराधी लूट एवं हत्या के मामलों में पूर्व मंे जेल जा चुके हैं. जुगसलाई से अपहरण के मामले मंे चार साल से जेल मंे बंद रहने के बाद कुछ दिनों पूर्व छूटे एक अपराधी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार हिरासत में लिए गये लोगों में से एक के विनोद अग्रवाल की हत्या के मामले मंे शामिल होने का संदेह है. उससे वरीय पदाधिकारियों द्वारा पूछताछ की जा रही है. उसके शरीर और चेहरे पर विनोद अग्रवाल से छीना-झपट्टी के दौरान खरोंच के निशान भी मिले हैं.दूसरी ओर पुलिस की अलग-अलग टीम ने रविवार को उन सभी स्थानों पर जाकर पूछताछ की जहां -जहां जाकर शुक्रवार को विनोद अग्रवाल ने तगादा मंे रुपये लिए थे.पुलिस ने विनोद अग्रवाल के स्टाफ से भी पूछताछ की.

व्यवसायी कल निकालेंगे जुलूस, शहर बंद करने का लेंगे निर्णय

व्यवसायी विनोद अग्रवाल की हत्या के विरोध में बंद बुलाने के मुद्दे पर सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्री के बैनर तले शहर के विभिन्न संगठनों की बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि मंगलवार को दिन के ग्यारह बजे व्यवसायी रेड क्रास भवन से जुलूस की शक्ल में डीसी ऑफिस जायेंगे. डीसी से मिलने और ज्ञापन सौंपने के बाद यह निर्णय लिया जायेगा कि बृहस्पतिवार को बंद कराया जाये या नहीं. सभी संगठनों के प्रतिनिधियों के सुझाव जानने के बाद चैंबर के उपाध्यक्ष सुरेश सोंथालिया ने यह घोषणा की. श्री सोंथालिया ने कहा कि समय लेकर बुधवार को व्यवसायियों का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिल सकता है.बैठक में कई व्यापारियों ने 48 घंटे के अल्टीमेटम का पालन करते हुए मंगलवार को बंद बुलाने की मांग रखी, लेकिन सभी सदस्य इससे सहमत नहीं हुए.बैठक के बाद दो मिनट का मौन रख कर लोगों ने विनोद अग्रवाल को श्रद्धांजलि दी तथा तसवीर पर पुष्प अर्पित किया.

विनोद ने जिस बिल्डर से घर खरीदा था उसकी भी मौत गोली लगने से हुई थी
गोलमुरी मसजिद रोड निवासी व्यवसायी विनोद अग्रवाल ने कुछ माह पूर्व सिदगोड़ा थाना के नजदीक मंदिर के सामने वाला घर खरीदा था. सूत्रों के अनुसार 85 लाख रुपये मंे घर की खरीद हुई थी. विनोद अग्रवाल ने यह घर साकची आम बगान के नजदीक रहने वाले बिल्डर शेखर से खरीदी थी. शेखर की कुछ माह पूर्व घर मंे ही गोली लगने से रहस्यमय परिस्थिति में मौत हो गयी थी. पुलिस में अनुसंधान के बाद शेखर की मौत के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. हालांकि अब तक हत्या की जांच में विनोद अग्रवाल की हत्या का घर से किसी तरह का संबंध सामने नहीं आया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें