जमशेदपुरः शहरवासी सोमवार से पुराने किराये पर ही ऑटो से यात्रा कर सकेंगे. चालक ऑटो में पांच सवारियां बैठायेंगे और यात्रियों से पुराना किराया ही लेंगे.
शिक्षित बेरोजगार टेंपो चालक-संचालक संघ ने किराये में 7 जून को की गयी वृद्धि को वापस ले लिया है. यह घोषणा रविवार को जुबिली पार्क में संघ की बैठक के दौरान संरक्षक सह विधायक बन्ना गुप्ता ने की. उन्होंने ऑटो चालकों से कहा कि ड्राइविंग सीट पर केवल एक सवारी को ही बैठायें. अगर यातायात पुलिस तंग करती है, तो सात दिन बाद (1 जुलाई) संघ बैठक कर ऑटो चालकों के हित में अनिश्चितकालीन बंद करने का निर्णय लेगा. बैठक में बबुआ सिंह, छोटू, श्याम किंकर झा, मो. मुश्ताक, कोनेन अहमद, फैयाज आलम, पप्पू, शीतल पाल, चंदन बनर्जी, इस्तियाक हुसैन, संजय मिश्रा, बाबुलाल यादव, अंजनी कुमार सिंह, शिव प्रसाद, कन्हैया सिंह, अरुण कुमार साहू आदि मौजूद थे.