19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटेल ने देश को एक सूत्र में पिरोया

– फोटा दूबे जी 27, 29संवाददाता,जमशेदपुर रविवार को सिदगोड़ा टाउन हॉल में सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का आयोजन सरदार बल्लभ भाई पटेल सेवा समिति द्वारा किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि रणजीत धर, डिप्टी जीएम (एडमिनिस्ट्रेशन) टाटा मोटर्स एवं कार्यक्रम में उद्घाटनकर्ता के रुप में टिनप्लेट के […]

– फोटा दूबे जी 27, 29संवाददाता,जमशेदपुर रविवार को सिदगोड़ा टाउन हॉल में सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का आयोजन सरदार बल्लभ भाई पटेल सेवा समिति द्वारा किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि रणजीत धर, डिप्टी जीएम (एडमिनिस्ट्रेशन) टाटा मोटर्स एवं कार्यक्रम में उद्घाटनकर्ता के रुप में टिनप्लेट के चीफ कॉरपोरेट सर्विसेज हरजीत सिंह, मुख्य वक्ता के रूप में साहित्यकार प्रो डॉ लखन लाल सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में डॉ विमलेंदु कुमार एवं टाटा स्टील के हेड एनवायरमेंट शुभानंद मुकेश मौजूद थे. मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मनाना चाहिए. सरदार पटेल ने अपना पूरा जीवन देश की एकता के लिए समर्पित कर दिया. अपने राजनीतिक जीवन में बाधा आने के बावजूद पटेल राष्ट्रीय एकता की अपनी सोच से कभी विचिलत नहीं हुए . मुख्य वक्ता प्रो लखन लाल सिंह ने कहा कि सरदार पटेल ने अपने कौशल, दूरदृष्टि और देशभक्ति से देश को एक सूत्र में पिरोया. विभाजन के बाद देश को एकजुट रखने में पटेल के योगदान को याद करते हुए मोदी ने कहा कि सरदार पटेल ने भारत को कई छोटे क्षेत्रों में विभाजित करने की अंग्रेजों की योजना ध्वस्त कर दी. उन्होंने अकेले सभी 550 क्षेत्रों का देश में विलय किया. इस दौरान अन्य वक्ताओं ने भी अपनी बातें रखी. सरदार पटेल की जयंती पर लोगों ने रंगारंग कार्यक्रम का भी लुत्फ उठाया. कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष-रामाश्रय प्रसाद, नवीन चंद्र सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें