फोटो फाईल संख्या 16सोनुवा1 में दीप जलाकर षिविर का उद्घाटन करते बीडीओ प्रवेष कुमार सावसारंडा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा रक्तदान शिविरफोटो फाईल संख्या 16सोनुवा2 में षिविर में रक्तदान करते लोग सोनुवा के शिविर में 56 यूनिट रक्त संग्रह बीडीओ ने दीप जलाकर किया षिविर का उद्घाटनप्रतिनिधि सोनुवासोनुवा स्थित लैंपस भवन में रविवार को सारंडा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में कुल 56 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. शिविर का उद्घाटन बीडीओ प्रवेश कुमार साव ने दीप जलाकर किया. इस मौके पर बीडीओ श्री साव ने कहा कि रक्तदान जीवन का अनमोल दान है़ इस महान दान से दूसरे को जीवन दान मिलता है़ उन्होंने शिविर के आयोजन पर सोसाइटी के सदस्यों को बधाई दी तथा कहा इस तरह के आयोजन से लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता आयेगी. शिविर में करीब दस से अधिक लोगों ने पहली बार रक्तदान किया. शिविर में वोलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन जमशेदपुर की टीम ने भी सहयोग दिया. इस मौके पर चक्रधरपुर निवासी आर श्रीकांत कुमार उर्फ डिक्की राव ने अपने जीवन का 29 वां बार रक्तदान किया़ सोनुवा की जिप सदस्य गीता महतो, रोटरी क्लब चक्रधरपुर के अध्यक्ष प्रवीर कुमार प्रमाणिक, भगेरिया फाउंडेशन के अध्यक्ष विनोद कुमार प्रमाणिक आदि ने शिविर में पहुंच कर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया. आयोजन में सोसाइटी के सचिव अनंत राम, मुखिया अमित अंगरिया, मंगल सिंह भेंगरा, तुलसी नायक, खितिष राम, अरविंद कपूर, राजा गुप्ता, जय प्रकाश प्रधान, शेख शौकत, विदेषी प्रधान आदि ने योगदान दिया़
BREAKING NEWS
Advertisement
सोनुवा के शिविर में 56 यूनिट रक्त संग्रह
फोटो फाईल संख्या 16सोनुवा1 में दीप जलाकर षिविर का उद्घाटन करते बीडीओ प्रवेष कुमार सावसारंडा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा रक्तदान शिविरफोटो फाईल संख्या 16सोनुवा2 में षिविर में रक्तदान करते लोग सोनुवा के शिविर में 56 यूनिट रक्त संग्रह बीडीओ ने दीप जलाकर किया षिविर का उद्घाटनप्रतिनिधि सोनुवासोनुवा स्थित लैंपस भवन में रविवार को सारंडा वेलफेयर सोसाइटी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement