स्क्रूटनी समाप्त होते ही चुनावी दौरा शुरूफोटोआरजेएन 2 – लोगों से जनसंपर्क करते अनिल सुरीन.प्रतिनिधि, राजनगरसरायकेला विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी विशु हेंब्रम ने स्क्रूटनी समाप्त होते ही संताली लिपि के जनक पंडित रघुनाथ मुर्मू की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं मांझी पारगाना के जिलाध्यक्ष वंशीधर मांझी से आशीर्वाद लेकर जनसंपर्क शुरू किया. प्रत्याशी विशु हेंब्रम ने शनिवार को सरायकेला प्रखंड क्षेत्र के छोटादावना पंचायत अंतर्गत छोटादावना, बड़ादावना, लुपुंग, टुरासाई, बैस्टमसाई, स्वादा मिर्गी, सीदाडीह, भद्रूडीह एवं मुड़कुम पंचायत के मुड़कुम, कृष्णापुरस सीजुडीह आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर अपने पक्ष में वोट करने की अपील की. श्री हेंब्रम मांझी, जलसहिया, विद्यालय के सरस्वती माता वाहिनी से संपर्क किया. संपर्क के दौरान यह भी बताया कि अभी सिर्फ स्क्रूटनी हुई है. चुनाव चिह्न का आवंटन नहीं हुआ है. चुनाव चिह्न आवंटन होने के बाद पुन: आप लोगों को बता दिया जायेगा. इस दौरान प्रत्याशी विशु हेंब्रम के अलावा ठाकुरा मुर्मू, सुधीर तांती, सुदायनो प्रधान के अलावा कई शामिल थे. वहीं दूसरी ओर सरायकेला विधानसभा के जय भारत समानता पार्टी प्रत्याशी अनिल सुरीन ने राजनगर प्रखंड क्षेत्र के अराहासा, धनुडीह, जोनबानी, पोटका, कमारबासा, ओटोडीह, रोला आदि गांवों का जनसंपर्क अभियान चलाया गया. इस मौके पर प्रत्याशी अनिल सुरीन के अलावा नकुल महतो, संतोष महतो समेत दर्जनों शामिल थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
विशु हेंब्रम एवं अनिल सुरीन ने किया जनसंपर्क
स्क्रूटनी समाप्त होते ही चुनावी दौरा शुरूफोटोआरजेएन 2 – लोगों से जनसंपर्क करते अनिल सुरीन.प्रतिनिधि, राजनगरसरायकेला विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी विशु हेंब्रम ने स्क्रूटनी समाप्त होते ही संताली लिपि के जनक पंडित रघुनाथ मुर्मू की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं मांझी पारगाना के जिलाध्यक्ष वंशीधर मांझी से आशीर्वाद लेकर जनसंपर्क शुरू किया. प्रत्याशी विशु हेंब्रम ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement