जमशेदपुर : टेल्को रोड में नीलडीह गोल्फ ग्राउंड के समीप शनिवार की सुबह माल लदे 207 वाहन एवं कार में आमने-सामने टक्कर हो गयी. कार में सवार जुस्को के जीएम फाइनांस उमानाथ मिश्र सपरिवार संग चार लोग सवार थे.
उसमें दो युवतियां थीं. टक्कर के बाद कार में लगा एयर बैलून सिस्टम फट गया जिसके कारण कार में सवार चारों लोगों को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ. कार टेल्को से साकची की ओर तथा 207 गोलमुरी से टेल्को की ओर जा रहा था. कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.