जमशेदपुर : स्नातक पार्ट टू की परीक्षा में शामिल होने के लिए पार्ट वन की फर्जी मार्कशीट देनेवाली छात्राओं के मामले में कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन गंभीर है. मामला सिंहभूम कॉलेज, चांडिल का है. विश्वविद्यालय अगले सप्ताह पत्र के माध्यम से कॉलेज को दोनों छात्राओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश देगा.
यह जानकारी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ गंगा प्रसाद सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि दोनों छात्राओं के खिलाफ स्थानीय थाने में एफआइआर दर्ज किया जायेगा. कॉलेज से उनके निष्कासन तक की कार्रवाई भी की जायेगी. आगामी दिनों में पुन: इसकी पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सभी परीक्षा फार्म की गंभीरता से जांच की जायेगी.