जमशेदपुर /बहरागोड़ाः ऐसा कम ही होता है कि दो अलग-अलग जगहों पर एक ही जैसा संयोग बने. लेकिन शुक्रवार को पूर्वी सिंहभूम जिले के दो अलग-अलग जगहों कुछ ऐसा ही संयोग देखने को मिला.
दो परिवारों के घर में एक साथ तीन-तीन मेहमानों का आगमन हुआ. जमशेदपुर के ह्यूमपाइप कल्याण नगर निवासी अशोक यादव की पत्नी नगीना देवी ने एमजीएम अस्पताल में तथा बहरागोड़ा के जागधा गांव निवासी नाजीर मुंडा की पत्नी भारती मुंडा ने बहरागोड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तीन-तीन बच्चों को जन्म दिया. नगीना देवी ने एक पुत्र और दो पुत्रियों को जबकि भारती मुंडा ने तीन बच्चियों को जन्म दिया. दोनों ही मातायें स्वस्थ हैं जबकि भारती मुंडा के तीनों नवजात का वजन कम होने के कारण उन्हें बेबी वार्नर में रखा गया है. जानकारी के मुताबिक ह्यूमपाइप कल्याणनगर निवासी अशोक यादव (ड्राइवर) की पत्नी नगीना देवी ने एमजीएम अस्पताल में शुक्रवार को (सुबह लगभग 7.30 बजे) तीन बच्चों को जन्म दिया. जिसमें एक लड़का व दो लड़की है. अशोक यादव को पहले से एक पुत्र है. डॉक्टरों के अनुसार मां व बच्चे दोनों स्वस्थ हैं. एमजीएम के डॉक्टर बीके चौधरी ने बताया कि इस तरह का केस लाखों में एक होता है. पिछले दस सालों में एमजीएम अस्पताल में यह पहला केस है जिसमें किसी महिला ने एक साथ तीन स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया है.