12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज होगा विधिवत उद्घाटन

सज गयी है पुस्तक की बगिया लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर हर साल बाल दिवस के मौके पर टैगोर सोसायटी द्वारा पुस्तक मेला लगाया जाता है. जिसमें शहर के साथ-साथ दूसरे राज्यों के प्रकाशक भी अपना स्टॉल लगाते हैं. मेले को लेकर सारी तैयारी कर ली गयी है. शाम साढ़े छह बजे कोलकाता स्थित रवींद्र भारती विवि के […]

सज गयी है पुस्तक की बगिया लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर हर साल बाल दिवस के मौके पर टैगोर सोसायटी द्वारा पुस्तक मेला लगाया जाता है. जिसमें शहर के साथ-साथ दूसरे राज्यों के प्रकाशक भी अपना स्टॉल लगाते हैं. मेले को लेकर सारी तैयारी कर ली गयी है. शाम साढ़े छह बजे कोलकाता स्थित रवींद्र भारती विवि के पूर्व वाइस चांसलर प्रो पवित्र सरकार मेले का विधिवत उद्घाटन करेंगे.शहर की सुमन की किताबें भीसचिन की ऑटोबायोग्रफी व चेतन भगत की हाफ गर्ल फ्रेंड के साथ ही लोग इस बुक फेयर में कई नयी किताबों से भी रूबरू होंगे. मेले में शहर की युवा आर्टिस्ट सुमन प्रसाद की दो किताबें माय फनी कार्टून फ्रेंड्स और माय लेटेस्ट कार्टून फ्रेंड्स भी होंगी. सुमन का कहना है कि बचपन से ही उन्हें कार्टून कैरेक्टर्स को बनाने का शौक था. स्पर्धा प्रकाशन ने इनके टैलेंट को मौका दिया. ऐसे में सुमन ने इस बुक के अंदर से लेकर कवर पेज तक का डिजाइन खुद ही किया है. जिसको लेकर ये काफी खुश हैं. इनसे सजता है मेलाइस पुस्तक मेले से कई लोगों की यादें जुड़ी हुई हैं. टैगोर स्कूल ऑफ आर्ट के फाइन आर्ट के एचओडी एल आई सिंह पिछले 30 सालों से इस बुक फेयर का अटूट हिस्सा बने हुए हैं. वे अपनी कला से सभी को अट्रैक्ट कर लेते हैं. जब इस बुक फेयर की शुरुआत हुई थी उस समय भी गेट का डेकोरेशन से लेकर अन्य प्रकार के डेकोरेशन वे खुद किया करते थे, आज भी अपने हाथों से मेला को सजाते हैं. बस फर्क सिर्फ इतना है कि पहले अकेले ही कागज के फूलों से सजाया करते थे, आज उन्हें कई स्टूडेंट्स मदद करते हैं. वे मेले के डेकोरेशन को अपने स्टूडेंट्स के साथ अंतिम रूम दे चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें