नाम- विवेक कुमारमाता व पिता का नाम- संजू देवी व जयकिशोर सिंह परसेंट- 89.8 फीसदी टीवी छोड़ कोर्स बुक पर दे ज्यादा ध्यान लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर मैंने अपनी बारहवीं की पढ़ाई सीबीएसई बोर्ड से वेली व्यूह स्कूल से प्योर साइंस में पूरी की. जिसमें मैंने 89.8 फीसदी पाया वहीं स्कूल में मैं फोर्थ टॉपर रहा था. मेरी कोशिश यही थी कि मैं इससे भी ज्यादा नम्बर लाउं लेकिन नहीं ला सका. वहीं अभी मैं जेईई मेन्स की तैयारी कर रहा हूं. इग्जाम्स के दौरान अच्छे नम्बर लाने के लिए मैंने कोर्स बुक पर ज्यादा फोकस किया और सभी एनसीईआरटी की किताबों को अच्छी तरह से पढ़ा. इसके साथ ही मैंने इग्जाम्स के दौरान टीवी देखना भी कम कर दिया था. जितना मैं 11वीं के दौरान मैं टीवी देखा करता था उतना मैं बोर्ड इग्जामिनेश से पहले ना के बराबर ही टीवी देखता था. और पढ़ाई पर ही फोकस करता था. इसके लिए स्कूल में टीचर की बताई गई बातों पर ध्यान देने के साथ साथ ट्यूशन्स में भी मन लगाकर पढ़ाई करता था. इसके साथ ही सेल्फ स्टडी पर भी जोर दिया करता था. ट्यूशन्स की पढ़ाई कर लेने के बाद मैं हर रोज घर पर आकर करीब 1 बजे तक पढ़ाई किया करता था. ऐसे में मैं दिन भर में कम से कम 10 से 12 घंटे रोज पढ़ाई किया करता था. लेकिन पढ़ाई करते समय रिलेक्स होने के लिए मैं बीच बीच में गेप लेकर पढ़ाई किया करता था. ऐसा करने से फिजिकली व मेंटली रुप से मैं खुद को रिफ्रेश महसूस करता था.
Advertisement
टॉपर टिप्स 3 (अंसपादित)
नाम- विवेक कुमारमाता व पिता का नाम- संजू देवी व जयकिशोर सिंह परसेंट- 89.8 फीसदी टीवी छोड़ कोर्स बुक पर दे ज्यादा ध्यान लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर मैंने अपनी बारहवीं की पढ़ाई सीबीएसई बोर्ड से वेली व्यूह स्कूल से प्योर साइंस में पूरी की. जिसमें मैंने 89.8 फीसदी पाया वहीं स्कूल में मैं फोर्थ टॉपर रहा था. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement