28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरमी छुट्टी से पहले एक-एक दिन भारी

जमशेदपुर: शहर का तापमान धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. सुबह 9.00 बजे के बाद से ही प्रचंड धूप और गर्म हवा ने झुलसाना शुरू कर दिया है. ऐसे में स्कूली बच्चों की परेशानी बढ़ गयी है. बढ़ती गरमी के मद्देनजर अभिभावकों में गरमी छुट्टी का काउंट डाउन शुरू हो गया है. हालांकि सुबह सूर्योदय के साथ […]

जमशेदपुर: शहर का तापमान धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. सुबह 9.00 बजे के बाद से ही प्रचंड धूप और गर्म हवा ने झुलसाना शुरू कर दिया है. ऐसे में स्कूली बच्चों की परेशानी बढ़ गयी है. बढ़ती गरमी के मद्देनजर अभिभावकों में गरमी छुट्टी का काउंट डाउन शुरू हो गया है.

हालांकि सुबह सूर्योदय के साथ ही तापमान में भी लगातार वृद्धि हो रही है, इससे सुबह स्कूल आने के समय बच्चों की परेशानी कम लेकिन दोपहर 1.00 बजे के बाद छुट्टी होने पर बच्चों की दयनीय स्थिति होती है. सोमवार को भी दोपहर में लगभग हर बच्चे के हाथ में पानी की बोतल थी, जो सूखती हलक को राहत दिला रही थी. पसीने से लतपथ बच्चों को स्कूल वाहन में भी राहत नहीं थी. गाड़ी की तपती छत के नीचे रास्ता पसीना पोछते ही कट रहा था.

पांच मई के बाद छुट्टी
शहर के अधिकांश निजी स्कूलों में पांच मई के बाद गरमी की छुट्टी हो रही है. हालांकि अभी स्कूलों के समय में भी परिवर्तन नहीं किया गया है. एक मई से स्कूल प्रात: कालीन होंगे. दूसरी ओर सरकारी विद्यालयों में गत एक अप्रैल से ही समय परिवर्तन कर दिया गया है, लेकिन गरमी छुट्टी 15 मई के बाद होगी.

लगातार बढ़ रहा तापमान
तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है. पिछले तीन दिनों में तापमान में करीब 03.0 डिग्री सेल्सियस वृद्धि हुई है. सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 01.0 डिग्री सेल्सियस अधिक 41.7 रहा, जबकि न्यूनतम तापमान में सामान्यत: 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार तापमान में लगातार आंशिक रूप से वृद्धि होने की संभावना है. मंगलवार को पारा 42.0 या 43.0 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें