27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिकन स्लीवलेस जैकेट्स

लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरजमशेदपुर में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा व कश्मीर जैसी सर्दी नहीं पड़ती. ऐसे में यहां पर फुल स्लीव जैकेट्स की बजाय विदआउट स्लीव जैकेट्स की डिमांड काफी ज्यादा है. पर जैकेट्स के सेलेक्शन के दौरान फैशन तो देखना बनता ही है. वैसे इन दिनों सिटी में कलरफुल जैकेट्स की डिमांड सबसे ज्यादा है. फिलहाल […]

लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरजमशेदपुर में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा व कश्मीर जैसी सर्दी नहीं पड़ती. ऐसे में यहां पर फुल स्लीव जैकेट्स की बजाय विदआउट स्लीव जैकेट्स की डिमांड काफी ज्यादा है. पर जैकेट्स के सेलेक्शन के दौरान फैशन तो देखना बनता ही है. वैसे इन दिनों सिटी में कलरफुल जैकेट्स की डिमांड सबसे ज्यादा है. फिलहाल स्लीवलेस जैकेट्स की कैटेगरी में इस बार मार्केट में अमेरिकन स्लीवलेस जैकेट्स आये हुए हैं और जो शहर के युवाओं को काफी लुभा रहे हैं. दरअसल, ये एक तरह के पुलओवर्स हैं. इन जैकेट्स में एक सेंट्रल चेन लगाई गई है. आप इस जैकेट को टी शर्ट या फिर शर्ट के साथ ओपेन करके भी पहन सकते हैं. इस जैकेट के साथ एक अटैच्ड हुड भी दिया गया है जो इस डे्रस की खूबसूरती में चार चांद लगाता है. इस ड्रेस के बॉर्डर्स को ग्रे कलर से डिजायन किया गया है जो कांट्रास्ट मैचिंग देते हैं. इस ड्रेस को और भी अट्रैक्टिव बनाते हैं. कुल मिलाकर कहें तो ये ड्रेस काफी कूल और रिच लुक देती है. प्राइस : 750 रुपये से लेकरखासियत : कॉटन मेड, स्लीवलेस, अटैच्ड हुड, सेंट्रल चेन, कलरफुल, कूल और रिच लुक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें