12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइटी क्विज प्रोवोक-2014 आयोजित

लोयोला बना ओवर ऑल चैंपियन लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सोनारी स्थित कारमेल जूनियर कॉलेज के प्रांगण में स्कूल के कंप्यूटर क्लब द्वारा दो दिवसीय आइटी क्विज प्रोवोक-2014 का आयोजन किया गया. जिसका समापन बुधवार को पुरस्कार वितरण के साथ हुआ. इस प्रतियोगिता में लोयोला स्कूल को प्रोवोक-2014 का ओवर ऑल खिताब मिला. केएसएमएस बना उपविजेता […]

लोयोला बना ओवर ऑल चैंपियन लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सोनारी स्थित कारमेल जूनियर कॉलेज के प्रांगण में स्कूल के कंप्यूटर क्लब द्वारा दो दिवसीय आइटी क्विज प्रोवोक-2014 का आयोजन किया गया. जिसका समापन बुधवार को पुरस्कार वितरण के साथ हुआ. इस प्रतियोगिता में लोयोला स्कूल को प्रोवोक-2014 का ओवर ऑल खिताब मिला. केएसएमएस बना उपविजेता इस प्रतियोगिता में केएसएमएस को उपविजेता घोषित किया गया. प्रतियोगिता में शहर के कुल पंद्रह स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया. पहले दिन छह और दूसरे दिन तीन प्रतियोगिता आयोजित की गयी. विजेता टीम को मुख्य अतिथि एक्सएलआरआइ के फादर एलविन और कारमेल जूनियर कॉलेज की प्राचार्या सिस्टर सिल्वी ने ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया.प्रतियोगिता की विजेता टीमलाइट कैमरा एक्शनप्रथम – हिलटॉप स्कूलद्वितीय – एलएफएसतृतीय – राजेन्द्र विद्यालयट्रेजरर हंटप्रथम – लोयोला स्कूलद्वितीय – सेक्रेट हर्टआइटी क्विजप्रथम – राजेन्द्र विद्यालयद्वितीय – डीएवी, बिष्टुपुरतृतीय – लोयोला स्कूल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें