14 नवंबर तक पांच सूत्री मांग नहीं मानी गयी तो 15 से रेल चक्का जाम जाम से यात्री टे्रनों को आवाजाही नहीं होगी प्रभावित पांच सूत्री मांगें क्योंझर-भुवनेश्वर पैसेंजर कटक होकर चलायी जाये क्योंझर-भुवनेश्वर पैसेंजर सात दिन चलायी जाये टाटा-विशाखापट्नम एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन चले पुरी-बड़बिल-चक्र धरपुर एक्सप्रेस का विस्तार टाटा तक टाटा-बडिबल पैसेंजर का विस्तार बोलानी तक हो प्रतिनिधि, बड़बिल क्योंझर स्थित क्योंझर युवा परिषद ने पूर्व तट रेलवे व दक्षिण पूर्व रेलवे को पांच सूत्री मांगों को पूरा करने के लिए 14 नवंबर तक का अल्टीमेटम दिया है. मांग पूरी नहीं होने पर 15 नवंबर से पूरे क्योंझर जिला में अयस्क लोड मालगाडि़यों का चक्का जाम करने की चेतावनी दी गयी है. परिषद का आंदोलन अनिश्चितकालीन होगा. रेल चक्का जाम से यात्री टे्रनों को मुक्त रखा गया है. परिषद का कहना है कि दोनों रेलवे जोन में क्योंझर जिला से प्रतिदिन करोड़ों का राजस्व मिलने के बावजूद यात्री सुविधाओं से पूरा क्षेत्र महरूम है. परिषद ने मांग पत्र रेलवे को 2 मार्च की बैठक के बाद सौंपा था लेकिन उस पर कोई पहल नहीं की गयी. —–दोनों रेलवे जोन से यात्री सुविधा के लिए कुछ ट्रेनों के विस्तार व फेरा बढ़ाने की मांग की जा रही है, लेकिन रेलवे अधिकारी इस पर गंभीर नहीं है. जीएम से लेकर जिलापाल, एसपी, विधायक को पत्र दिया गया है. अब आंदोलन की बारी है. हम पूरा सिस्टम ठप करने की तैयारी में है. संतोष महापात्रा, युवा परिषद
BREAKING NEWS
Advertisement
क्योंझर युवा परिषद ने रेलवे को दिया अल्टीमेटम
14 नवंबर तक पांच सूत्री मांग नहीं मानी गयी तो 15 से रेल चक्का जाम जाम से यात्री टे्रनों को आवाजाही नहीं होगी प्रभावित पांच सूत्री मांगें क्योंझर-भुवनेश्वर पैसेंजर कटक होकर चलायी जाये क्योंझर-भुवनेश्वर पैसेंजर सात दिन चलायी जाये टाटा-विशाखापट्नम एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन चले पुरी-बड़बिल-चक्र धरपुर एक्सप्रेस का विस्तार टाटा तक टाटा-बडिबल पैसेंजर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement