संत्सगीयों ने निकाली भव्य शोभा यात्रा फोटो फाईल संख्या 9सोनुव1 में शोभायात्रा शामिल सत्संगीफोटो फाईल संख्या 9सोनुव1 में सोनुवा में संत्सग कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्घालुप्रतिनिधि सोनुवारविवार को सोनुवा प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित स्टेडियम में ठाकुर अनुकूल चंन्द्रजी का 127वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया़ कार्यक्रम में सोनुवा के अलावे चक्रधरपुर,जमशेदपुर, मनोहरपुर, सरायकेला के साथ-साथ ओडि़शा, बिहार, छत्तीसगढ़, बंगाल से संत्सगी पहुंचे थे़ जन्मोत्सव में विधायक गुरूचरण नायक, उनकी धर्म पत्नी अनुसया नायक, सोनुवा के सीओांजय कुमार सिन्हा, जिप सदस्य गीता मीतो भी उपस्थित होकर ठाकुर जी के भजन-कीर्तन में झुमते रहे़ मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सोनुवा के सीओ संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि अच्छे संस्कार के लिए संत्सग जरूरी है़ मौके पर लोगों को चुनाव में भाग लेकर मतदान करने की अपील की़ कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 4 बजे उषा कीर्तन करते हुए प्रभात फेरी के साथ की गयी़ सुबह 9 बजे कार्यक्रम स्थल से वाहन में रथ सजा कर भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. जिसे पुरे सोनुवा में भ्रमण कराया गया़ इस दौरान श्रद्घालु बाजे की धुन पर नाचते-गाते रहें़ कार्यक्रम में उपस्थित ऋत्विक शिवानंद प्रसाद, नित्यानन्द नायक, हपन हेम्ब्रम, शंकर सरदार, शशी भूषण दास ने श्रद्घालुओ को अपने मधुर वाणी से अधिक से अधिक लोगों को ठाकुर जी के शरण में आ कर अपना जीवन धन्य बनाने की सलाह दी़ मौके पर काफी संख्या में श्रद्घालु उपस्थित थे.
Advertisement
सोनुवा में ठाकुर अनुकूल चंन्द्रजी का 127वां जन्मोत्सव मना
संत्सगीयों ने निकाली भव्य शोभा यात्रा फोटो फाईल संख्या 9सोनुव1 में शोभायात्रा शामिल सत्संगीफोटो फाईल संख्या 9सोनुव1 में सोनुवा में संत्सग कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्घालुप्रतिनिधि सोनुवारविवार को सोनुवा प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित स्टेडियम में ठाकुर अनुकूल चंन्द्रजी का 127वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया़ कार्यक्रम में सोनुवा के अलावे चक्रधरपुर,जमशेदपुर, मनोहरपुर, सरायकेला के साथ-साथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement