संविधान के उल्लंघन का आरोप,जिला प्रशासन व चुनाव को अवैध बतायासंवाददाता,जमशेदपुर परसुडीह क्षेत्र के राहरगोड़ा ग्रामसभा ने चुनाव का बहिष्कार किया है. ग्रामसभा के ग्रामीण विस चुनाव में शामिल नहीं होंगे. वे मतदान नहीं करेंगे. इसको लेकर रविवार को राहरगोड़ा में माझी बाबा गोरेलाल हेंब्रम की अध्यक्षता में एक बैठक बुलायी गयी थी. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय आदिवासी महासभा नव चयनित जिला अध्यक्ष कृष्णा हांसदा मौजूद थे. श्री हांसदा ने कहा कि अनुसूचित क्षेत्र पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला, पश्चिम सिंहभूम, रांची, धनबाद एवं बोकारो जिले में भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19 के पारा (5) एवं (6) का उल्लंघन कर कई लोग बसे हैं. ये अवैध मतदाता हैं. इनके मत से जीतने वाले प्रतिनिधि भी अवैध हैं. इसलिए राहरगोड़ा ग्रामसभा झारखंड में हो रहे विस चुनाव में शामिल नहीं होगा. किसी भी प्रत्याशी को मतदान नहीं किया जायेगा. श्री हांसदा ने कहा कि पांचवीं अनुसूचित क्षेत्र में भारत का कोई भी सामान्य कानून जैसे-प्रतिनिधित्व कानून, आइपीसी-सीआरपीसी एवं भूमि अधिग्रहण कानून लागू नहीं है. मुख्य चुनाव आयुक्त नयी दिल्ली एवं झारखंड चुनाव आयुक्त को जनता के सामने स्पष्ट करना चाहिए कि वे किस नियम व प्रावधान के तहत चुनाव करवा रहे हैं. बैठक में फातुराम मुर्मू, इंद्रो मुर्मू, प्रेम टुडू, विकास बारजो समेत काफी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे.
Advertisement
राहरगोड़ा ग्रामसभा ने चुनाव का किया बहिष्कार
संविधान के उल्लंघन का आरोप,जिला प्रशासन व चुनाव को अवैध बतायासंवाददाता,जमशेदपुर परसुडीह क्षेत्र के राहरगोड़ा ग्रामसभा ने चुनाव का बहिष्कार किया है. ग्रामसभा के ग्रामीण विस चुनाव में शामिल नहीं होंगे. वे मतदान नहीं करेंगे. इसको लेकर रविवार को राहरगोड़ा में माझी बाबा गोरेलाल हेंब्रम की अध्यक्षता में एक बैठक बुलायी गयी थी. मौके पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement