लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर टैगोर सोसायटी द्वारा आयोजित रवींद्र संगीत पर दो दिवसीय कार्यशाला रवींद्र भवन परिसर में शनिवार को प्रारंभ हुआ, जहां 40 शिक्षक एवं छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया. इसके बाद टैगोर सोसायटी के महासचिव आशीष चौधरी ने रवींद्र संगीत के शिक्षक एवं छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि रवींद्र संगीत के विषय में सही सही सुर, लय और ताल की जानकारी देने के लिए तथा इसके जानकार शिक्षक एवं छात्रों को और बारीकी के साथ इस संगीत विधा को आगे बढ़ाने तथा अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए ही दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है. उन्हांेने रजिस्ट्रेशन कराये लोगों से आग्रह किया कि वे यहां आये हुए रवींद्र संगीत के विशेषज्ञों से इसकी जानकारी ग्रहण करें और अपने मन में जो भी रवींद्र संगीत के प्रति जिज्ञासाएं हैं, उसे इन विशेषज्ञों से प्राप्त करें.उन्होंने रवीन्द्र संगीत कार्यशाला में जानकारी देने आए कोलकाता के रवीन्द्र संगीत विशेषज्ञ अग्निभ बन्धोपाध्याय, सौरभ चक्र वर्ती, अन्शुभो बन्धोपाध्याय का परिचय कराया, जिन्हें टैगोर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. एचएस पाल ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया. दो दिवसीय कार्यशाला के पहले दिन दो सत्रों में रवींद्र संगीत की बारीकियों पर चर्चा की गयी. रविवार को दूसरे दिन दो सत्रों में कार्यशाला का आयोजन होगा तथा सत्र के समाप्ति पर कार्यशाला के सफल छात्रों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
रवींद्र संगीत की बारीकियों से रू-ब-रू हुए छात्र (फोटो टैगोर सोसाइटी के नाम से)
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर टैगोर सोसायटी द्वारा आयोजित रवींद्र संगीत पर दो दिवसीय कार्यशाला रवींद्र भवन परिसर में शनिवार को प्रारंभ हुआ, जहां 40 शिक्षक एवं छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया. इसके बाद टैगोर सोसायटी के महासचिव आशीष चौधरी ने रवींद्र संगीत के शिक्षक एवं छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि रवींद्र संगीत के विषय में सही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement