23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 हजार लोग करेंगे लोक सुनवाई का विरोध

फेरो प्लांट विरोध कबैठक में बनी सहमती क12 नवंबर को उत्पादन वृधि के लिए होनी है लोक सुनवाई कजिलापाल को 15 जोडा वासियों के हस्ताक्षर किये हुए विरोध पत्र दिया गया हैप्रतिनिधि, बड़बिल टाटा स्टील की फेरो अलॉयज प्लांट की उत्पादन क्षमता वृद्धि के लिए 12 नवंबर को प्रस्तावित लोक सुनवाई की जोड़ा नगरपालिका के […]

फेरो प्लांट विरोध कबैठक में बनी सहमती क12 नवंबर को उत्पादन वृधि के लिए होनी है लोक सुनवाई कजिलापाल को 15 जोडा वासियों के हस्ताक्षर किये हुए विरोध पत्र दिया गया हैप्रतिनिधि, बड़बिल टाटा स्टील की फेरो अलॉयज प्लांट की उत्पादन क्षमता वृद्धि के लिए 12 नवंबर को प्रस्तावित लोक सुनवाई की जोड़ा नगरपालिका के 14 वार्डों के लगभग 13 हजार लोग विरोध करेंगे. लोक सुनवाई के विरोध पर रणनीति तैयार करने की रणनीति शनिवार शाम पांच बजे लक्ष्मी पूजा मैदान स्थित शिशु विद्या मंदिर प्रांगण में बनी. बैठक में नपा उपाध्यक्ष सुरेन्द्र नाथ जेना के साथ जोड़ा के विशिष्ठ नागरिक नीलमणि महंती भी उपस्थित हुए . महिलाओं ने बैठक में लोक सुनवाई का विरोध करने का जिम्मा लिया. लोगों ने आरोप लगाया कि कंपनी के स्तर पर लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से धमकाया भी जा रहा है. आरोप है कि लोगों से एक सफेद कागज पर हस्ताक्षर भी लिया जा रहा. फोटो 8 बडिबल -1 नपा उपाध्यक्ष सुरेन्द्र नाथ जेना बैठक को संबोधित करते हुए 8 बडिबल -2,3 बैठक में मौजूद जोडा नपा के 14 वार्डों के लोग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें