– जिला मुख्यालय में की गयी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था- जिला मुख्यालय गेट में लगाये गये मेटल डिटेक्टर- गेट पर पुलिसकर्मी, गेट के बाहर वज्र वाहन दिन पर तैनात रहे- अनुमंडल कार्यालय की चारों ओर से की गयी है घेराबंदीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरअधिसूचना जारी होने के साथ शुक्रवार को जिले के छह विधान सीट के लिए नामांकन शुरू हो गया. शुक्रवार को निर्दलीय प्रत्याशी (आप हमारे पार्टी) मोबीन खान ने एडीएम बाल किशुन मुंडा के समक्ष जमशेदपुर पश्चिम विधान सभा के लिए नामांकन दाखिल किया. पहले दिन नामांकन दाखिल करने वाले मोबीन खान एकमात्र प्रत्याशी रहे. मोबीन खान ने पहले एसडीओ कार्यालय से जमशेदपुर पूर्वी के लिए नामांकन पत्र लिया, फिर उसे खारिज कर पश्चिम का नामांकन पत्र लिया और नामांकन दाखिल किया. पहले दिन पश्चिम के विधायक बन्ना गुप्ता, जुगसलाई के विधायक रामचंद्र सहीस, पोटका की विधायक मेनका सरदार समेत झापीपा के केंद्रीय अध्यक्ष सूर्य सिंह बेसरा 14 लोगों ने परचे खरीदे.————————–पहले दिन किस विस के लिए किसने खरीदे परचेविधान सभा- पोटकामेनका सरदार- भाजपासूर्य सिंह बेसरा-झापीपासुखलाल बोयबायी-जय भारत समानता पार्टीसुष्मा हेंब्रम- अंबेडकरराइट पार्टी ऑफ इंडिया——————–जमशेदपुर पश्चिमबन्ना गुप्ता- कांग्रेसप्रवीण प्रसाद- निर्दलीयमोबीन खान- निर्दलीय(आप हमारे पार्टी) शहादत खान- निर्दलीयसंजीव आचार्या-जय भारत समानता पार्टीसिद्धार्थ खंडेलवाल- गरीब आदमी पार्टी मो उमर- निर्दलीय—————————जुगसलाईरामचंद्र सहीस- आजसूदुलाल भुइयां- कांग्रेसरमेश मुखी- सीपीआइ
Advertisement
मोबीन खान ने किया नामांकन, बन्ना, सहीस, मेनका, बेसरा, दुलाल ने खरीदे परचे (पूर्वी का अशोक देगा)
– जिला मुख्यालय में की गयी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था- जिला मुख्यालय गेट में लगाये गये मेटल डिटेक्टर- गेट पर पुलिसकर्मी, गेट के बाहर वज्र वाहन दिन पर तैनात रहे- अनुमंडल कार्यालय की चारों ओर से की गयी है घेराबंदीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरअधिसूचना जारी होने के साथ शुक्रवार को जिले के छह विधान सीट के लिए नामांकन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement