प्रतिनिधि, चांडिलचौका पुलिस ने चुनाव के पूर्व हथियार के साथ एक नक्सली को पकड़ने में सफलता पायी है़ पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को चौका पुलिस ने सीआरपीएफ के साथ मिल कर घाट दुलमी के पांडु माझी को गांव के निकट स्थित जंगल से पकड़ने में सफलता पायी है़ इस संबंध में चौका थाना प्रभारी आरडी सिंह ने बताया कि पकड़े गये नक्सली पांडु माझी के पास से पुलिस ने एक देशी रायफल, तीन कारतूस, तीन डेटोनेटर और नक्सली साहित्य बरामद किया है़ उन्होंने बताया कि पुलिस नक्सली पांडु माझी को लेकर रात को जंगल में छापामारी अभियान चला रही है़ उसके निशानदेही पर पुलिस को और सफलता मिलने की उम्मीद है़पहले भी जेल जा चुका है पांडुचौका थाना प्रभारी राजदेव सिंह ने बताया कि नक्सली पांडु माझी नक्सली मामले में ही पूर्व में जेल जा चुका है़ चौका थाना क्षेत्र के घाट दुलमी निवासी पांडु माझी पर तीन मामले भी दर्ज हैं़ उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान नक्सलियों के योजना के बारे में भी जानकारी मिलने की उम्मीद है़
Advertisement
चौका : हथियार के साथ पकड़ाया नक्सली पांडु
प्रतिनिधि, चांडिलचौका पुलिस ने चुनाव के पूर्व हथियार के साथ एक नक्सली को पकड़ने में सफलता पायी है़ पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को चौका पुलिस ने सीआरपीएफ के साथ मिल कर घाट दुलमी के पांडु माझी को गांव के निकट स्थित जंगल से पकड़ने में सफलता पायी है़ इस संबंध […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement