टाटानगर के सीनियर एडीइएन-1 आरपी मीणा को प्रोमोशन- चक्रधरपुर डिवीजन में डिवीजनल इंजीनियर (वेस्ट) बनाया गया – दपू रेलवे मुख्यालय के डिप्टी सीपीओ ने आदेश जारी कियेवरीय संवाददाता, जमशेदपुररेलवे इंजीनियरिंग विभाग के सीनियर डीइएन-1 (टाटानगर) आरपी मीणा को पद्दोन्नति मिली है. उन्हें चक्रधरपुर डिवीजन में डिवीजनल इंजीनियर बनाया गया है. आरपी मीणा को चक्रधरपुर वेस्ट में राउरकेला झारसुगुड़ा सेक्शन का प्रभार सौंपा गया है. दपू रेलवे मुख्यालय के डिप्टी चीफ पर्सनल ऑफिसर एके नंदी ने आरपी मीणा के प्रोमोशन के साथ चक्रधरपुर डिवीजन (वेस्ट) में पोेस्टिंग संबंधित आदेश जारी किये हैं.कई कार्यों को पूरा किया मीणा ने सीनियर डीइएन-1 (टाटानगर) आरपी मीणा का टाटानगर में चार वर्षों के कार्यकाल रहा. इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को पूरा किया. इसमें टाटा स्टील के 10 मिलियन टन उत्पादन के लिए टाटा स्टेशन बल्ब लाइन का निर्माण पूरा किया. इससे रेलवे की ढुलाई बढ़ने से राजस्व बढ़ा. इसी तरह अतिक्रमण और जर्जर हुए 419 क्वार्टरों को तोड़ा गया. टाटा स्टेशन को नया लुक, पार्किंग में डबल ड्रॉपिंग लाइन, बर्मामाइंस फुट ओवरब्रिज के जर्जर रोड दुरुस्त करवाया, जुगसलाई अंडर ब्रिज का निर्माण शुरू करना, 24-24 कोच का वाशिंग लाइन का नया पीट बनाने का प्रमुख काम को दक्षता के साथ पूरा किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
सीकेपी के लिए रेल की खबर
टाटानगर के सीनियर एडीइएन-1 आरपी मीणा को प्रोमोशन- चक्रधरपुर डिवीजन में डिवीजनल इंजीनियर (वेस्ट) बनाया गया – दपू रेलवे मुख्यालय के डिप्टी सीपीओ ने आदेश जारी कियेवरीय संवाददाता, जमशेदपुररेलवे इंजीनियरिंग विभाग के सीनियर डीइएन-1 (टाटानगर) आरपी मीणा को पद्दोन्नति मिली है. उन्हें चक्रधरपुर डिवीजन में डिवीजनल इंजीनियर बनाया गया है. आरपी मीणा को चक्रधरपुर वेस्ट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement