28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरायकेला से बास्को कांग्रेस प्र्रत्याशी (फोटो)

कब कहां से चुनाव लड़ चुके हैं बास्को वर्षविसपार्टीमत1991सरायकेलानिर्दलीय16511995सरायकेलाआजसू165002009खरसावांकांग्रेस260002014सरायकेलाकांग्रेसवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकांग्रेस पार्टी ने सरायकेला से बास्को बेसरा को प्रत्याशी बनाया है. श्री बेसरा चौथी बार चुनाव लड़ेंगे. वे सरायकेला से तीसरी बार और कांग्रेस टिकट पर दूसरी बार चुनाव लड़ेंगे. 2009 में उक्त सीट पर अर्जुन मुंडा के खिलाफ श्री बेसरा को 26000 मत मिले […]

कब कहां से चुनाव लड़ चुके हैं बास्को वर्षविसपार्टीमत1991सरायकेलानिर्दलीय16511995सरायकेलाआजसू165002009खरसावांकांग्रेस260002014सरायकेलाकांग्रेसवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकांग्रेस पार्टी ने सरायकेला से बास्को बेसरा को प्रत्याशी बनाया है. श्री बेसरा चौथी बार चुनाव लड़ेंगे. वे सरायकेला से तीसरी बार और कांग्रेस टिकट पर दूसरी बार चुनाव लड़ेंगे. 2009 में उक्त सीट पर अर्जुन मुंडा के खिलाफ श्री बेसरा को 26000 मत मिले थे. इसके बाद खरसावां से उपचुनाव में टिकट नहीं मिलने पर भाजपा में शामिल हो गये थे. फिर कोल्हान प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी डॉ बीके हरिप्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत के समक्ष कांग्रेस में शामिल हुए थे.झारखंडवासियों के सपने अधूरे : बास्कोश्री बेसरा ने कहा कि झारखंड बनने के बाद भी झारखंडवासियों के सपने अधूरे हैं. भाजपा हो या झामुमो किसी ने झारखंड की जनता को उनका हक नहीं दिलाया. कांग्रेस छोड़कर दूसरी पार्टियों ने बारी-बारी से झारखंड को लूटा है. श्री बेसरा ने कहा कि कांग्रेस के पास सबको लेकर चलने की स्पष्ट नीति है. मेरी लड़ाई झामुमो प्रत्याशी चंपई सोरेन से है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें