09 नवंबर को जिले में 11 केंद्रों पर होगी परीक्षाबुधवार को प्रखंडों में भेजा जायेगा प्रवेश पत्रवरीय संवाददाता, जमशेदपुरझारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा 09 नवंबर को पूरे झारखंड में राज्य मेधा छात्रवृत्ति और राज्य निर्धनता छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन किया गया है. इसके लिए जिले में 11 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इन केंद्रों पर कुल 1116 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे, जिनमें राज्य मेधा छात्रवृत्ति के 510 और राज्य निर्धनता छात्रवृत्ति के 493 परीक्षार्थी हैं. परीक्षा सुबह 10.00 से दोपहर 01.00 बजे तक संचालित होगी. परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) कार्यालय को प्राप्त हो गया है, जिसे बुधवार को संबंधित प्रखंडों में भेज दिया जायेगा. परीक्षा को लेकर डीइओ ने केंद्राधीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं, ताकि परीक्षार्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो एवं कदाचारमुक्त परीक्षा का संचालन किया जा सके.परीक्षा केंद्र परीक्षार्थी- एसएस उवि, पटमदा 094- राजस्थान विद्या मंदिर उवि, साकची 137- बलदेव दास संत लाल बालिका उवि, घाटशिला 093- परियोजना बालिका उवि, पोटका 168- शिवलाल उवि, मुसाबनी 080- अष्टकोशी उवि, भालुकपतड़ा, डुमरिया 077- नरसिंहगढ़ उवि, धालभूमगढ़ 101- केएनजे उवि, चाकुलिया 066- बहरागोड़ा उवि, बहरागोड़ा 140- आदिवासी उवि, बोड़ाम 072- मिलनबिथी उवि, ज्वालकाटा, गुड़ाबांधा 088
Advertisement
राज्य मेधा व राज्य निर्धनता छात्रवृत्ति परीक्षा में शामिल होंगे 1116 परीक्षार्थी
09 नवंबर को जिले में 11 केंद्रों पर होगी परीक्षाबुधवार को प्रखंडों में भेजा जायेगा प्रवेश पत्रवरीय संवाददाता, जमशेदपुरझारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा 09 नवंबर को पूरे झारखंड में राज्य मेधा छात्रवृत्ति और राज्य निर्धनता छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन किया गया है. इसके लिए जिले में 11 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इन केंद्रों पर कुल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement