19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भ्रूण हत्या पाप है का संदेश देगा गुरमत प्रचार सेंटर (मनमोहन 1)

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरश्री गुरुनानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर 6 नवंबर (कल) को निकलने वाले नगर कीर्तन में गुरमत प्रचार सेंटर कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाने का संदेश देगा. पोस्टर व बैनर के माध्यम से भ्रूण हत्या सहित शहीद सिक्खों की झलकियां, सिखों की ताज पगड़ी का महत्व संबंधी स्लोगन देखने को मिलेगा. इसकी […]

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरश्री गुरुनानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर 6 नवंबर (कल) को निकलने वाले नगर कीर्तन में गुरमत प्रचार सेंटर कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाने का संदेश देगा. पोस्टर व बैनर के माध्यम से भ्रूण हत्या सहित शहीद सिक्खों की झलकियां, सिखों की ताज पगड़ी का महत्व संबंधी स्लोगन देखने को मिलेगा. इसकी जानकारी साकची गुरुद्वारा कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सेंटर के हरविंदर सिंह उर्फ हैप्पी ने दी. उन्होंने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी साहेब ने कहा है कि सो क्यों मंदा आखिये जीत जम्मे राजान. अर्थात कोई भी अच्छा और बुरा नहीं है. श्री गुरुनानक देव जी ने पुत्र व पुत्री दोनों को एक समान समझा है. पहली बार सेंटर के पदाधिकारी व गुरमुखी सीख रहे 150 बच्चे नगर कीर्तन के जत्था में शामिल होंगे. सेंटर के जत्था में शामिल लोग नीली शर्ट का काली पगड़ी में नजर आयेंगे. इस मौके पर सुखविंदर सिंह, गुलशन सिंह, हरनेक सिंह, रोहितदीप सिंह, हरजिंदरपाल सिंह, रसपाल सिंह, प्रबजोत सिंह, जगदीप सिंह, सतविंदर सिंह, मनिंदर सिंह, अमनदीप सिंह, हरजिंदर सिंह, अमन सिंह, गगनदीप सिंह, मंगल सिंह, विक्रमजीत सिंह मौजूद थे. बंटेगा 5000 हजार बुकलेट सेंटर के सदस्यों ने बताया कि श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाशोत्सव शहीदों को समर्पित किया जा रहा है. सेंटर की तरफ से नगर कीर्तन में सिख संगत के बीच पांच हजार बुकलेट बांटे जायेंगे. इसमें मुख्य रूप से भाई सती दास, भाई मती दास, भाई तारू सिंह, भाई मनी सिंह, शहीद पिता पुत्र जोड़ी सुबेग सिंह, सहबाज सिंह, बाबा बंदा सिंह बहादुर एवं मन्नु की जेल में छोटे-छोटे बच्चों के टुकड़े कराकर माताओं के गले में हार तथा और अन्य के बारे में जानकारी रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें