17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आमार पूजार फूल, भालोबासा होये गेछे… (फोटो दूबेजी 21)

– बच्चों ने कागज पर उकेरी कल्पना संवाददाता, जमशेदपुर आमार पूजार फूल, भालोबासा होये गेछे तुमी जेनो भूल बुझो ना…, अमर शिल्पी आमी… जैसे गीतों से सुरमयी हुई एग्रिको जगधात्री पूजा में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम. इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि सह डीएलसी एसएस पाठक एवं विशिष्ट अतिथि योगेश मल्होत्रा ने मां के समक्ष दीप प्रज्वलित कर […]

– बच्चों ने कागज पर उकेरी कल्पना संवाददाता, जमशेदपुर आमार पूजार फूल, भालोबासा होये गेछे तुमी जेनो भूल बुझो ना…, अमर शिल्पी आमी… जैसे गीतों से सुरमयी हुई एग्रिको जगधात्री पूजा में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम. इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि सह डीएलसी एसएस पाठक एवं विशिष्ट अतिथि योगेश मल्होत्रा ने मां के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया. इसके पहले बच्चों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता हुई. इसके विजेताओं को अतिथियों ने पुरस्कृत किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनील कुमार सिंह, वाई. आनंद राव, जुगल किशोर, आशीष, अभिजीत, अशोक, प्रदीप, आलोक कुमार सिंह, रूपम सेनगुप्ता, अरुण सरकार, आदि का सक्रिय योगदान रहा. कार्यक्रम का संचालन अमित दास ने किया. सुर और संगीत का हुआ संगम कोलकाता से आये कलाकार ग्रुप के गायक बाबू प्रतीक एवं मिस खुशबू ने सुर और संगीत की अनुपम प्रस्तुति दी. एक ओर जहां बाबू ने बंगला गीतों से लोगों का मनोरंजन किया, वहीं मिस खुशबू ने पिया तु अब तो आजा.., तेरे चेहरे में वो जादू.., दो घूंट मुझे भी पीला दे शराबी.. जैसे गीतों के साथ लोगों को थिरकने पर मजबूर किया. ये हुए पुरस्कृत ग्रुप एप्रथम- सिमरन मान्ना द्वितीय- वी. गुणप्रियाॉतृतीय- स्वर्णभ गुहाग्रुप बीप्रथम- श्रेया गुहाद्वितीय- बी. हर्षितातृतीय- निशा विश्वास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें