28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाईबासा में ले सकते हैं

तालसा : ग्रामीणों ने टेलिंग पोंड का काम रुकवायाफ्लैग- यूसिल प्रबंधन से 83-84 के विस्थापितों को नौकरी देने की मांग- त्रिपक्षीय वार्ता कर समस्या का समाधान निकालने की मांग पर अडे़ ग्रामीण- समस्या समाधान होने तक काम बंद रखने पर अड़े ग्रामीण संवाददाता, जमशेदपुर1983-84 में विस्थापित परिवारों को नौकरी देने की मांग पर सोमवार को […]

तालसा : ग्रामीणों ने टेलिंग पोंड का काम रुकवायाफ्लैग- यूसिल प्रबंधन से 83-84 के विस्थापितों को नौकरी देने की मांग- त्रिपक्षीय वार्ता कर समस्या का समाधान निकालने की मांग पर अडे़ ग्रामीण- समस्या समाधान होने तक काम बंद रखने पर अड़े ग्रामीण संवाददाता, जमशेदपुर1983-84 में विस्थापित परिवारों को नौकरी देने की मांग पर सोमवार को तालसा ग्रामसभा के बैनर तले दुर्गा हेंब्रम के नेतृत्व में ग्रामीणों ने यूसिल के टेलिंग पोंड (कंपनी का कचरा डंप करने की जगह) निर्माण कार्य बंद करा दिया. दुर्गा हेंब्रम ने बताया कि यूसिल प्रबंधन विस्थापित परिवार को 30 वर्षों से ठग रहा है. तालका गांव के तीन दर्जन से ज्यादा विस्थापित परिवार दर-दर भटकने को विवश हैं. यूसिल प्रबंधन ग्रामीणों के साथ त्रिपक्षीय वार्ता करना नहीं चाहता है. ग्रामसभा ने एसडीओ से त्रिपक्षीय वार्ता कर ग्रामीणों की समस्या का समाधान की मांग की थी. जिला प्रशासन की ओर से भी कोई पहल नहीं होने से ग्रामीणों ने विवश होकर टेलिंग पोंड का काम रोक दिया. श्री हेंब्रम ने कहा कि जिला प्रशासन समस्या का समाधान करें, अन्यथा हम काम नहीं होने देंगे. प्रदर्शन करने वालों में मोहन राम मुर्मू, अमीन हेंब्रम विशु हेंब्रम, गुमदा हेंब्रम समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें