27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्वश्रेष्ठ छात्रा का पुरस्कार संडे स्कूल टाटानगर की छात्रा प्यारी रोल को मिला

फोटो1 – ड्योसिस मसीही महिला सेवा समिति की सदस्य.2 – पुरस्कार देती महिला सेवा समिति की अध्यक्षा.3 – दर्शक दीघा.सीनी. सीनी मोहितपुर के संत स्टीफन चर्च सीनी में टाटानगर पेरिस संडे स्कूल समिति द्वारा विश्व प्रभुवार पाठशाला दिवस कार्यक्र म का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में छोटानागपुर ड्योसिस मसीही महिला सेवा […]

फोटो1 – ड्योसिस मसीही महिला सेवा समिति की सदस्य.2 – पुरस्कार देती महिला सेवा समिति की अध्यक्षा.3 – दर्शक दीघा.सीनी. सीनी मोहितपुर के संत स्टीफन चर्च सीनी में टाटानगर पेरिस संडे स्कूल समिति द्वारा विश्व प्रभुवार पाठशाला दिवस कार्यक्र म का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में छोटानागपुर ड्योसिस मसीही महिला सेवा समिति की अध्यक्षा नूतन बास्के उपस्थित थी. कार्यक्र म का प्रारंभ सीनी संडे स्कूल के बच्चों द्वारा स्वागत गीत के साथ हुआ. तत्पश्चात इस कार्यक्र म में विभिन्न प्रकार के शिक्षाप्रद एवं सांस्कृतिक कार्यक्र म बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये. एकल गान, समूह गान, वाक कला, बाइबल पाठन, एकांकी आदि कई प्रकार के कार्यक्र म हुए. कार्यक्र म के अंत में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया. सर्वश्रेष्ठ छात्रा का पुरस्कार संडे स्कूल टाटानगर की छात्रा प्यारी रोल को मिला. कार्यक्र म में मुख्य रूप से संडे स्कूल समिति के अध्यक्ष विश्वनाथ, सचिव असीम हेस्सा, सहसचिव अश्विनी देवगम, कोषाध्यक्ष डेनिस के अलावा सैकडों ईसाई धर्म के लोग उपस्थित थे. कार्यक्र म का संचालन अनमोल गुडि़या ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें