खरसावां: झाविमो के पूर्व केंद्रीय सदस्य कृष्णा गागराई समर्थकों संग शनिवार को झामुमो में शामिल हो गये. खरसावां हाट मैदान में आयोजित झामुमो के मिलन समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कृष्णा गागराई का माला पहना कर स्वागत किया. इस अवसर पर कृष्णा गागराई ने कहा कि खरसावां की जनता ने मौका दिया, तो पूरे क्षेत्र का कायाकल्प करेंगे. उन्होंने खरसावां की जनता से अपील करते हुए कहा कि अजरुन मुंडा को 18 साल मौका दिया, मुङो पांच साल का मौका दें.
मुख्यमंत्री ने उपलब्धियां गिनायीं.
समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनायी तथा भाजपा के नौ साल के कार्यकाल की तुलना में 14 माह के कार्यकाल को बेहतर बताया. हेमंत सोरेन ने कहा कि झामुमो सभी 81 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और जीतेगी. उन्होंने कहा कि कोल्हान में इस बार एक भी कमल नहीं खिलने देंगे. उन्होंने लोगों से भाजपा के झांसे में न आने की अपील की.
हेमंत ने कहा कि उनकी सरकार ने सरकारी नौकरी में 50 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था की है, 18 हजार सिपाही, 300 वनरक्षी समेत कई विभागों में बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गयी है कार्यक्रम को आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन, पेयजल व स्वच्छता मंत्री जय प्रकाश भाई पटेल, पूर्व मंत्री जोबा माझी, पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा, सुधीर महतो की पत्नी सविता महतो, जिलाध्यक्ष सुधीर महतो ने भी संबोधित किया. संचालन सुखराम हेंब्रम व धन्यवाद ज्ञापन भुवनेश्वर महतो ने किया.