फोटो फाइल संख्या 1सोनुवा1 में गुरूचरण नायक, भाजपाफोटो फाइल संख्या 1सोनुवा2 में जोबा माझी, पूर्व मंत्री झामुमोफोटो फाईल संख्या 1सोनुवा3 में बिरसा मुण्डा, झामुमो जिलाध्यक्षमनोहरपुर विस से नायक की राह होगी आसान?कांग्रेस-झामुमो गंठबंधन टूटने का मिलेगा फायदा!प्रतिनिधि, सोनुवाराज्य में कांग्रेस-झामुमो गंठबंधन टूटने का असर मनोहरपुर विधानसभा चुनाव परिणाम को मिल सकता है़ पूर्व में कांग्रेस-झामुमो गंठबंधन के तहत खड़े उम्मीदवार के बीच भाजपा प्रत्याशी की कांटे की टक्कर मानी जा रही थी़ लेकिन गंठबंधन टूटने के बाद कांगे्रस -झामुमो द्वारा प्रत्याशी खड़ा करने से भाजपा की स्थिति मजबूत होगी. हालांकि किसी भी पार्टी ने अब तक अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है़ लेकिन एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने भाजपा से गुरुचरण नायक के लिए क्षेत्र में कार्य करने की अपील की थी.दूसरी ओर झामुमो से मनोहरपुर विस सीट से पार्टी जिलाध्यक्ष बिरसा मुण्डा अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं़ तो वहीं हाल ही में झाविमो छोड़ झामुमो में शामिल हुई इस सीट की पूर्व विधायक जोबा माझी के टिकट मिलने की संभावना जतायी जा रही है़ वहीं कांग्रेस भी चुनावी मौदान में अपना दमदार प्रत्याशी उतारने का प्रयास करेगी़ ऐसे में इन सब बातों का फायदा गुरूचरण नायक को मिल सकता है़ पिछले 2009 चुनाव मंे झामुमो दूसरे व कांग्रेस तीसरे स्थान पर थी.
Advertisement
मनोहरपुर विधानसभा : गंठबंधन टूटने से भाजपा मजबूत !
फोटो फाइल संख्या 1सोनुवा1 में गुरूचरण नायक, भाजपाफोटो फाइल संख्या 1सोनुवा2 में जोबा माझी, पूर्व मंत्री झामुमोफोटो फाईल संख्या 1सोनुवा3 में बिरसा मुण्डा, झामुमो जिलाध्यक्षमनोहरपुर विस से नायक की राह होगी आसान?कांग्रेस-झामुमो गंठबंधन टूटने का मिलेगा फायदा!प्रतिनिधि, सोनुवाराज्य में कांग्रेस-झामुमो गंठबंधन टूटने का असर मनोहरपुर विधानसभा चुनाव परिणाम को मिल सकता है़ पूर्व में कांग्रेस-झामुमो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement