22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झाशिप की चार जीप में मुफलिसों का ठिकाना (फोटो : ऋषि.)

डीएसइ का ड्राइवर अनफिट, कांट्रैक्ट का ड्राइवर चलाता है वाहनवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीएसइ कम डीपीओ) कार्यालय में झारखंड शिक्षा परियोजना की चार जीप कबाड़ बन चुकी है. चारों जीप पुरानी है, जिसे कार्यालय परिसर में एक तरफ कतारबद्ध खड़ा कर दिया गया है. इनमें पुराने कपड़े, बर्तन आदि रखे […]

डीएसइ का ड्राइवर अनफिट, कांट्रैक्ट का ड्राइवर चलाता है वाहनवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीएसइ कम डीपीओ) कार्यालय में झारखंड शिक्षा परियोजना की चार जीप कबाड़ बन चुकी है. चारों जीप पुरानी है, जिसे कार्यालय परिसर में एक तरफ कतारबद्ध खड़ा कर दिया गया है. इनमें पुराने कपड़े, बर्तन आदि रखे हुए हैं. कपड़े, बर्तन किसके हैं कार्यालय के किसी कर्मचारी को भी पता नहीं है. सिर्फ इतना बताया जाता है कि आसपास के किसी होटल वगैरह में काम करनेवाले किसी व्यक्ति ने अपना सामान रखा है. इन वाहनों के ऑक्सन की भी फिलहाल कोई योजना या प्रस्ताव विभाग के पास नहीं है. विभाग के अनुसार चारों जीप काफी पुरानी होने के कारण चलने लायक नहीं है. इस कारण कांट्रैक्ट पर वाहन लिया गया है, जिसे चलाने के लिए कांट्रैक्ट पर ही ड्राइवर भी रखा गया है, जबकि डीएसइ के लिए नियुक्त एक ड्राइवर अहमद हर दिन कार्यालय में उपस्थिति दर्ज कराता है. डीएसइ इंद्र भूषण सिंह ने बताया कि अहमद का कहना है कि उसे आंख के कम दिखाई देता है, इसलिए उससे ड्राइविंग का काम नहीं लिया जाता.पांच में से दो ड्राइवर प्रतिनियुक्ति परयहां झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से पांच ड्राइवर नियुक्त किये गये हैं. इनमें से एक ड्राइवर क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक कार्यालय, चाईबासा और एक प्राथमिक शिक्षा निदेशक कार्यालय, रांची में प्रतिनियुक्त है. शेष तीन में से एक ड्राइवर जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) का वाहन चलाता है, तो एक जो कांट्रैक्ट पर है, डीएसइ कम डीपीओ का वाहन. इसके अलावा एक को कम दिखाई देता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें