17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाहरी का विरोध, हर हाल में लड़ूंगा चुनाव : हाजी फिरोज (मनमोहन -7)

-छह नवंबर को नामांकन की तिथि का करेंगे एलानउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर झाविमो जिलाध्यक्ष हाजी फिरोज खान ने कहा कि वे हर हाल में जमशेदपुर पश्चिम विधान सभा से चुनाव लड़ेंगे. पार्टी यदि पूर्वी और पश्चिमी से किसी बाहरी को उम्मीदवार बनायेगी, तो उसका विरोध भी करेंगे. मंगलवार को सरकार बिल्डिंग में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में […]

-छह नवंबर को नामांकन की तिथि का करेंगे एलानउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर झाविमो जिलाध्यक्ष हाजी फिरोज खान ने कहा कि वे हर हाल में जमशेदपुर पश्चिम विधान सभा से चुनाव लड़ेंगे. पार्टी यदि पूर्वी और पश्चिमी से किसी बाहरी को उम्मीदवार बनायेगी, तो उसका विरोध भी करेंगे. मंगलवार को सरकार बिल्डिंग में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में हाजी फिरोज खान ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी हे उन्होंने पहले ही चुनाव की तैयारियों में जुट जाने को कहा था. साथ ही उन्हें पश्चिम के सभी मंडलों का समर्थन प्राप्त है. हाजी फिरोज ने कहा कि उन्होने विपरीत परिस्थितियों में पार्टी को कड़ी मेहनत से सींचा है. पार्टी सुप्रीमो से मिलकर वे छह नवंबर को आजादनगर में नामांकन की तिथि का एलान करेंगे. 290 बूथों के सम्मेलन की तैयारीहाजी फिरोज खान ने कहा कि पश्चिम जमशेदपुर के सभी 290 बूथों के सम्मेलन की तैयारी कर ली गयी है. 1 से 5 तक क्षेत्रीय व 6 नवंबर को मानगो गांधी मैदान में विधानसभा स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. एक को आजादनगर, जवाहरनगर व जाकिरनगर के 65 बूथों का सम्मेलन होगा. 2 को मानगो उलीडीह और एमजीएम मंडल के बूथों का सम्मेलन होगा, 3 को कदमा, चार को बिष्टुपुर और पांच को सोनारी के बूथों का सम्मेलन होगा. संवाददाता सम्मेलन में सोनारी मंडलाध्यक्ष सुनील सिंह, बिष्टुपुर मंडलाध्यक्ष प्रमोद सिंह, उलीडीह मंडलाध्यक्ष जितेंद्र यादव, कदमा मंडलाध्यक्ष शिवा पांडेय, आजादनगर मंडलाध्यक्ष सूजा तारिक, जवाहनगर मंडलाध्यक्ष मोहम्मद सुल्तान, साकची मंडलाध्यक्ष दीपक पांडेय, एमजीएम मंडलाध्यक्ष सुबोध पाल और जाकिरनगर मंडलाध्यक्ष शहनवाज उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें