-212 बापीएल व्रतियों को आज मिलेंगी मुफ्त पूजन सामग्रियां-शहनाज अख्तर के कार्यक्रम के लिए बन रहा भव्य पंडालवरीय संवाददाता, जमशेदपुर सिदगोड़ा सूर्य मंदिर कमेटी की ओर से छठ व्रतियों में पूजन सामग्रियों के वितरण के लिए सोमवार को बुकिंग का काम पूरा हो गया. अंतिम दिन कुल 2328 परिवारों को कूपन दिया गया, जिनमें 212 बीपीएल व्रती हैं, जिन्हें नि:शुल्क पूजन सामग्रियां एवं फल वितरित किये जायेंगे. बुकिंग कराये लोगों को मंगलवार (28 अक्तूबर) को प्रात: 9:00 बजे से पूजन सामग्रियों का वितरण किया जायेगा. मंदिर कमेटी ने 7,000 किलो सेव, 4,000 किलो संतरा, 5,000 गन्ने एवं 5,000 गागल के अतिरिक्त अमरूद, पानीफल आदि मंगाये हैं. सोमवार को मिथिलेश सिंह यादव की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसमें छठ घाट की सफाई एवं सांस्कृतिक संध्या की तैयारियों की समीक्षा की गयी. छठ वाले दिन (29 अक्तूबर को) शहनाज अख्तर को भजन प्रस्तुत करना है इसके लिए 1500 वर्गफीट का पंडाल बनाया गया है. बैठक में लक्ष्मीकांत सिंह, कमलेश सिंह, गुंजन यादव, सुशांत पंडा, भूपेंद्र सिंह, बोल्टू सरकार, दिनेश कुमार, संतोष ठाकुर, पवन अग्रवाल, अशोक पांडेय, संजय सिंह, अमर शर्मा आदि उपस्थित थे.
Advertisement
सूर्य मंदिर कमेटी 2328 लोगों में बांटेगी छठ सामग्रियां
-212 बापीएल व्रतियों को आज मिलेंगी मुफ्त पूजन सामग्रियां-शहनाज अख्तर के कार्यक्रम के लिए बन रहा भव्य पंडालवरीय संवाददाता, जमशेदपुर सिदगोड़ा सूर्य मंदिर कमेटी की ओर से छठ व्रतियों में पूजन सामग्रियों के वितरण के लिए सोमवार को बुकिंग का काम पूरा हो गया. अंतिम दिन कुल 2328 परिवारों को कूपन दिया गया, जिनमें 212 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement