19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बौद्ध श्रद्धालुओं ने श्रद्धा पूर्वक किया कठिन चीवर दान

फोटो-ऋषि 1,2 व तीनबोधि सोसाइटी में भव्य कठिन चीवर दान समारोह आयोजितभारी संख्या में श्रद्धालुओं ने सामूहिक आयोजन में की शिरकतजमशेदपुर. झारखंड प्रदेश बौद्ध मुख्यालय, जमशेदपुर बोधि सोसाइटी की ओर से स्थानीय बौद्ध मंदिर में रविवार को कठिन चीवर दान महोत्सव का आयोजन कि या गया. इसमें जमशेदपुर के अलावा घाटशिला, मुसाबनी, राउरकेला, रांची, पुरुलिया […]

फोटो-ऋषि 1,2 व तीनबोधि सोसाइटी में भव्य कठिन चीवर दान समारोह आयोजितभारी संख्या में श्रद्धालुओं ने सामूहिक आयोजन में की शिरकतजमशेदपुर. झारखंड प्रदेश बौद्ध मुख्यालय, जमशेदपुर बोधि सोसाइटी की ओर से स्थानीय बौद्ध मंदिर में रविवार को कठिन चीवर दान महोत्सव का आयोजन कि या गया. इसमें जमशेदपुर के अलावा घाटशिला, मुसाबनी, राउरकेला, रांची, पुरुलिया आदि स्थानों के श्रद्धालु बौद्ध धर्मावलंबियों ने भारी संख्या में शिरकत की. प्रात: 6:00 बजे विश्व शांति के लिए प्रार्थना के साथ आरंभ हुए उक्त समारोह के तहत प्रात: 6:30 बजे बौद्ध भिक्षुओं को जलपान कराया गया, जिसके बाद विश्व बौद्ध ध्वजा फहरा कर समारोह की विधिवत शुरुआत की गयी. मुख्य अतिथि कृषि मंत्री बन्ना गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया. इसके पश्चात पंचशील महासंघ दान की विधि संपन्न हुई तथा दोपहर में भिक्षुओं के भोजन के पश्चात सभी श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से भोजन ग्रहण किया. संध्या समय चीवरों के साथ शोभायात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा के पश्चात आयोजित प्रवचन (धर्म चर्चा) में थाईलैंड से पधारे बौद्ध भिक्षु ने कठिन चीवर दान के महत्व पर प्रकाश डाला. संध्या समय 150 से अधिक श्रद्धालुओं ने कठिन चीवर दान किया जिसके साथ ही समारोह संपन्न हुआ. आयोजन को सफल बनाने में सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ पीके मिश्रा, महासचिव डीके बरुआ, कोषाध्यक्ष पवन बरुआ, संयुक्त सचिव डीडी बरुआ, अनूप बरुआ, शीलव्रत बरुआस अरूप बरुआ, प्रकाश बरुआ आदि पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने अहम भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें